नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता iVOOMi ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप पर फेस्टिव सीजन में शानदार डिस्काउंट की घोषणा की है. कंपनी ने अपने प्रीमियम मॉडल iVOOMi JeetX ZE और अधिक किफायती iVOOMi S1 रेंज पर छूट की पेशकश की है, जिससे ग्राहक अब 10,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
जो ग्राहक iVOOMi JeetX ZE खरीदने का प्लान कर रहे हैं, उन्हें अब 10,000 रुपये तक की छूट मिलेगी. यह स्कूटर iVOOMi का टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉडल है, जो 7kW मोटर से लैस है और 60 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करता है. हमने हाल ही में इस स्कूटर की टेस्टिंग की थी और इसका प्रदर्शन रियल वर्ल्ड में भी शानदार रहा.
iVOOMi S1 पर 5,000 रुपये की छूट
अगर आप iVOOMi S1 खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप 5,000 रुपये की बचत कर सकते हैं. iVOOMi S1 एक अधिक किफायती मॉडल है, जो 110 किमी की रेंज और 55 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करता है. इसका डिजाइन आधुनिक है, जिसमें स्लीक LED DRLs और सिम्पल हेडलाइट सेक्शन दिया गया है. इसके अलावा, यह स्कूटर स्वैपेबल बैटरी सेटअप के साथ आता है, जो इसे उपयोग करने में और अधिक सुविधाजनक बना देता है.
आकर्षक फाइनेंसिंग विकल्प
डिस्काउंट के साथ-साथ iVOOMi एनर्जी ने ग्राहकों के लिए कुछ आकर्षक फाइनेंसिंग विकल्प भी पेश किए हैं. इसमें ज़ीरो डाउन पेमेंट, 0 प्रतिशत ब्याज दर और मात्र 1,411 रुपये की ईएमआई पर स्कूटर खरीदने का विकल्प शामिल है.
iVOOMi S1 Lite: नया वेरिएंट लॉन्च
हाल ही में ब्रांड ने iVOOMi S1 का नया वेरिएंट S1 Lite लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 84,999 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 180 किमी की रेंज प्रदान करता है. साथ ही, थोड़ा अतिरिक्त खर्च करने पर इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और अन्य संबंधित फीचर्स भी मिलते हैं.
फेस्टिव सीजन में iVOOMi की ये पेशकश ग्राहकों को किफायती और आकर्षक डील्स के साथ ईवी सेगमेंट में कदम रखने का बेहतरीन मौका दे रही हैं.
Tags: Electric Scooter, Festive Offer
FIRST PUBLISHED : October 12, 2024, 14:20 IST



