You are currently viewing सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को कितने रन से जीतना होगा मैच, न्यूजीलैंड के सामने क्या होगा समीकरण?

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को कितने रन से जीतना होगा मैच, न्यूजीलैंड के सामने क्या होगा समीकरण?


नई दिल्ली. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल का समीकरण हर एक मैच के साथ बदल रहा है. अब तक टूर्नामेंट के अगले दौर में खेलने वाली चार टीमें कौन सी होंगी इस पर से पर्दा नहीं उठा है. 10 टीमों के टूर्नामेंट में 5-5 टीमों के दो ग्रुप बनाए गए हैं. दोनों ग्रुप से 2-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया की जगह पक्की मानी जा रही है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए असली टक्कर है. पाकिस्तान ग्रुप ए में दौड़ से लगभग बाहर है. ग्रुप बी से वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड रेस में है. बांग्लादेश और स्कॉटलैंड सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतने रन की जीत चाहिए कि सारे लीग मैच खत्म होने पर न्यूजीलैंड से कम से कम 18 रन से आगे रहे.

भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 महिला विश्व कप में जिस न्यूजीलैंड के खिलाफ हार से शुरुआत की थी उसी से सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए सीधी टक्कर है. पाकिस्तान की टीम का अगले दौर में जाना नामुमकिन जैसा है. ऑस्ट्रेलिया 3 लगातार मैच जीतकर अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की कर चुका है. भारत और न्यूजीलैंड के 3 मैच में 2 जीत से 4 अंक हैं. पाकिस्तान के पास 3 मुकाबले में 1 जीत से 2 अंक हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेट रन रेट के आधार पर फैसला हो सकता है.

क्या है सेमीफाइनल का समीकरण
भारत को आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है जबकि न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीम के लिए अपने आखिरी लीग मैच में जीत जरूरी है. भारत ने जीत हासिल की और न्यूजीलैंड पाकिस्तान से हारा तो वो बाहर हो जाएगा. अगर न्यूजीलैंड आखिरी मैच जीता और भारत हार गया तो वो बाहर हो जाएगा. अगर दोनों ही टीम मैच हार जाते हैं तो फैसला नेट रन रेट पर होगा. इस वक्त न्यूजीलैंड का नेट रन रेट 0.282 जबकि भारत का 0.576 है.

कितने रन से जीतना होगा मैच
अगर भारत ने ऑस्ट्रेलिया आखिरी मैच में हराया और न्यूजीलैंड भी जीत जाता है तो दोनों के बीच रनों का अंतर नेट रन रेट पर असर डालेगा. भारत से न्यूजीलैंड इस वक्त नेट रन रेट में पीछे है और उसे अगर भारत को पीछे कर आगे जाना है तो भारत से 18 रन आगे रहना होगा. भारत ने अगर ऑस्ट्रेलिया को 10 रन से हराया तो न्यूजीलैंड को 28 रन से पाकिस्तान को हराना होगा.

FIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 12:48 IST



Source link

Leave a Reply