You are currently viewing Raider-Xtreme का बाजार बिगाड़ने आ रही बजाज की N125, कंपनी ने दिखा दी झलक, चेक करें खूबियां

Raider-Xtreme का बाजार बिगाड़ने आ रही बजाज की N125, कंपनी ने दिखा दी झलक, चेक करें खूबियां


नई दिल्ली. बजाज ऑटो अपनी नई बाइक पल्सर N125 को जल्द ही (21 अक्टूबर संभावित तिथि) लॉन्च करने वाली है. सोशल मीडिया पर इस बाइक की झलक दिखाकर कंपनी ने इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है. बजाज पल्सर N125 दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी, LED Disc और LED Disc BT.

इसके अलावा, यह छह नए रंगों में आएगी, जिनमें कॉकटेल वाइन रेड, सिट्रस रश, पर्पल फ्यूरी, पर्ल मेटैलिक व्हाइट, एबोनी ब्लैक और कैरेबियन ब्लू शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- दुनिया की पहली करिश्माई कार, बाढ़ में फंसी तो पानी में तैरेगी, बटन दबाते घुमेगी 360 डिग्री, और भी कई खूबियां

इंजन और पावर
बजाज पल्सर N125 में 124.59cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 8,500rpm पर 12 bhp की पावर जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

ब्रेक और सस्पेंशन
बाइक में आगे 240mm का डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक है. इसके सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन होगा.

फीचर्स
पल्सर N125 में LED हेडलाइट और टेललाइट दी गई है. साथ ही, इसमें LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी है जो स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज, और क्लॉक जैसी जानकारी दिखाता है. इसके LED Disc BT वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी है, जिससे कॉल और SMS अलर्ट मिलते हैं.

कीमत और मुकाबला
बजाज पल्सर N125 की कीमत करीब 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है. इस बाइक का मुकाबला TVS Raider 125, Hero Xtreme 125R, और Honda SP 125 से होगा.

Tags: Auto News, Bajaj Group



Source link

Leave a Reply