You are currently viewing पिता भारत में जन्में, बेंगलुरु में खेला क्रिकेट, बेटा भारत के खिलाफ जमा रहा चौके, ठोक डाली सेंचुरी

पिता भारत में जन्में, बेंगलुरु में खेला क्रिकेट, बेटा भारत के खिलाफ जमा रहा चौके, ठोक डाली सेंचुरी


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत सीरीज खेल रही है. बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में कीवी टीम ने भारत को महज 46 रन पर ऑलआउट कर सनसनी फैसा दी. इसके बाद टीम ने रचिन रवींद्र की शतकीय पारी के दम पर 402 रन का स्कोर खड़ा कर 356 रन की बड़ी बढ़त हासिल की. इस बैटर ने भारत में पहली टेस्ट सेंचुरी ठोकी कमाल की बात यह है कि पिता भारत में जन्में और बेंगलुरु के क्लब से खेला करते थे.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में सबकी नजर रचिन रवींद्र पर थी. इस बल्लेबाज के पिता का जन्म भारत में हुआ और वो बेंगलुरु की क्लब के लिए क्रिकेट खेला करते थे. बेटे ने भारत के खिलाफ बेंगलुरु में आकर पहली पारी में शतक ठोक डाला. उन्होंने 157 बॉल पर 13 चौके और 4 छक्के की मदद से कुल 134 रन की पारी खेली और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बने.





Source link

Leave a Reply