नई दिल्ली. न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका (New Zealand vs South Africa) के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच रविवार (20 अक्टूबर) को खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. न्यूजीलैंड की टीम 14 साल बाद फाइनल में पहुंची है. देखना होगा कि कौन सी टीम खिताब पर कब्जा जमाएगी. मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कौन सी टीम के जीतने की संभावना ज्यादा है.
न्यूजीलैंड की महिला टीम साउथ अफ्रीका की वूमेंस से काफी पीछे है. जब आमने-सामने के रिकॉर्ड की बात आती है तो दोनों टीमों के बीच खेले गए 15 इंटरनेशनल टी20 मैचों में साउथ अफ्रीका ने 11 मैच जीते हैं. न्यूजीलैंड ने सिर्फ़ 4 मुकाबले जीते हैं. हेड टू हेड रिकॉर्ड में साउथ अफ्रीका की टीम आगे है. ऐसे में उनके जीतने की संभावना अधिक है.
सरफराज खान ने जड़ा शतक… विराट, रोहित, गंभीर ने कुछ इस तरह दिया सम्मान, कमाल का था नजारा
दोनों टीमों का स्क्वॉड:
न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, इजी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रूक हालीडे, फ्रान जोनास, ली कास्पेरेक, जेस केर, मेली केर, रोजमैरी मायर, मॉली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हनाह रोइ, ली ताहुहू
साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, मिके डी रिडर, अयांदा ह्लुबी, सिनालो जाफ्ता, मारिज़ैन कप्प, अयाबोंगा खाका, सुने लुस, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सेशनी नायडू, तुमी सेखुखुने, क्लो ट्रायॉन
Tags: T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 12:21 IST



