You are currently viewing ऐसा हुआ तो ₹3.5 लाख तक सस्ती हो जाएंगी टाटा की इलेक्ट्रिक कारें, एमजी की तरह ला सकती है बैटरी रेंटल प्रोग्राम

ऐसा हुआ तो ₹3.5 लाख तक सस्ती हो जाएंगी टाटा की इलेक्ट्रिक कारें, एमजी की तरह ला सकती है बैटरी रेंटल प्रोग्राम


नई दिल्ली. टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक कारों की कीमत में 30% तक की कमी कर सकती है. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी एमजी मोटर इंडिया की तर्ज पर ‘बैटरी-एज-ए-सर्विस’ (BaaS) मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत से बैटरी की लागत को अलग कर दिया जाएगा और इसे किराए पर दिया जाएगा.

2-3.5 लाख रुपए तक सस्ती हो सकती हैं इलेक्ट्रिक गाड़ियां
इंडस्ट्री विशेषज्ञों के मुताबिक, बैटरी को अलग किराए पर देने की इस योजना से टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमतों में 2 से 3.5 लाख रुपए की कमी आ सकती है. इससे ग्राहक केवल वाहन की कीमत अदा करेंगे और बैटरी के लिए किराया देंगे. वर्तमान में टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में टियागो ईवी, पंच ईवी, नेक्सॉन ईवी और कर्व ईवी शामिल हैं.

बाजार में उपस्थिति बढ़ाने की योजना
टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि बैटरी-एज-ए-सर्विस मॉडल से वह बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत कर सकेगी. बैटरी किराए पर देने से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की एक्स-शोरूम कीमत में 25% से 30% की कमी आएगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक इन गाड़ियों को खरीदने के लिए प्रेरित होंगे.

रिपोर्ट के अनुसार, टाटा मोटर्स अभी इस मॉडल को ड्रॉइंग बोर्ड पर प्लान कर रही है. हालांकि, संभावनाएं काफी प्रबल हैं कि कंपनी जल्द ही इसे लॉन्च करेगी. टाटा के संभावित ग्राहक इस मॉडल को अपनाने के लिए तैयार हैं, क्योंकि यह उन्हें गाड़ी चलाने के लिए किफायती विकल्प देता है.

MG मोटर ने लॉन्च की थी पहली BAAS स्कीम
भारत में सबसे पहले एमजी मोटर इंडिया ने अपने विंडसर ईवी के साथ इस बैटरी रेंटल प्रोग्राम को लॉन्च किया था. इस प्रोग्राम के तहत ग्राहक 3.50 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से बैटरी का किराया देकर गाड़ी चला सकते हैं. बाद में एमजी ने इस योजना को कॉमेट ईवी और ZS ईवी में भी लागू किया.

बैटरी-एज-ए-सर्विस प्रोग्राम क्या है?
बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) एक ऐसी योजना है, जिसमें बैटरी की कीमत वाहन की कीमत से अलग होती है. ग्राहक बैटरी के इस्तेमाल के आधार पर किराया अदा करते हैं. इसका मतलब है कि जितनी दूरी गाड़ी तय करेगी, उस हिसाब से बैटरी का किराया वसूला जाएगा. इसके लिए ग्राहकों को हर महीने किराया (EMI) देना होगा, हालांकि बैटरी चार्जिंग के लिए अलग से भुगतान करना होगा.

एमजी मोटर अपने ग्राहकों को बैटरी रेंटल प्रोग्राम के तहत कई आकर्षक सुविधाएं भी दे रही है. पहले मालिक के लिए आजीवन वारंटी, तीन साल बाद 60% बायबैक और MG ऐप के जरिए eHUB पर एक साल की मुफ्त चार्जिंग जैसी सेवाएं शामिल हैं.

Tags: Auto News, Tata Motors



Source link

Leave a Reply