You are currently viewing 33 गेंद में शतक, 15 छक्के-7 चौके… किसने तोड़ा रोहित शर्मा का सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड

33 गेंद में शतक, 15 छक्के-7 चौके… किसने तोड़ा रोहित शर्मा का सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड


Fastest hundreds in T20Is: वर्ल्ड क्रिकेट में कमजोर मानी जाने वाली जिम्बाब्वे की टीम ने बुधवार को टी20 मैच में ऐसा खेल दिखाया कि एक-एक करके दर्जनों रिकॉर्ड टूट गए. गाम्बिया के खिलाफ इस रिकॉर्डतोड़ मैच में कप्तान सिकंदर रजा ने जिम्बाब्वे को फ्रंट से लीड किया. उन्होंने 33 गेंद पर शतक ठोककर रिकॉर्डबुक में अपना नाम दर्ज कराया. यह आईसीसी के फुलटाइम मेंबर यानी टेस्ट खेलने वाली टीमों की ओर से सबसे तेज टी20 शतक का विश्व रिकॉर्ड है.

रोहित लगा चुके हैं 35 गेंद में शतक 
जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने मैच में 43 गेंद में 133 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 15 छक्के और 7 चौके लगाए. सिकंदर रजा ने सबसे कम गेंदों में शतक बनाने के मामले में रोहित शर्मा और डेविड मिलर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. रोहित शर्मा और डेविड मिलर 35-35 गेंदों में टी20 शतक बना चुके हैं. यह टेस्ट प्लेइंग टीमों की ओर से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी था.

साहिल चौहान के नाम है विश्व रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे तेज शतक का ओवरऑल विश्व रिकॉर्ड साहिल चौहान के नाम है. साहिल चौहान ने इसी साल जून में एस्तोनिया की ओर से खेलते हुए 27 गेंद पर शतक ठोक दिया था. उन्होंने यह पारी साइप्रस के खिलाफ खेली थी.

सबसे बड़े स्कोर का भी रिकॉर्ड
जिम्बाब्बे ने गाम्बिया के खिलाफ इस मैच में खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 344 रन का स्कोर बनाया. यह टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी है. जिम्बाब्वे से पहले यह रिकॉर्ड नेपाल के नाम था. नेपाल ने पिछले साल मंगोलिया के खिलाफ 3 विकेट पर 314 रन बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था.

भारत बना चुका है 297 रन
टी20 इंटरनेशनल मैचों में 300 से बड़ा स्कोर बनाने वाली दो ही टीमें हैं. भारतीय टीम हाल ही में 300 रन के करीब पहुंची थी, लेकिन यह आंकड़ा छू नहीं पाई थी. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट पर 297 रन बनाए थे.

Tags: Number Game, Sikandar Raza



Source link

Leave a Reply