नई दिल्ली. बेंगलुरू टेस्ट जीतकर इतरा रहे न्यूजीलैंड के बैटर्स को भारतीय स्पिनरों ने पुणे में खूब नचाया. नतीजा यह रहा कि जिस टीम ने पहले टेस्ट में भारत पर 356 रन की बढ़त ली थी, वह दूसरे टेस्ट में बड़ी मुश्किल से 256 रन पार कर पाई. भारत ने न्यूजीलैंड को 259 रन पर समेट दिया. दिलचस्प बात यह रही कि न्यूजीलैंड ने एक समय 3 विकेट पर 197 रन बना लिए थे. तब लग रहा था कि वह टॉस जीतने का फायदा उठा लेगा. लेकिन पहले रविचंद्रन अश्विन और फिर वॉशिंगटन सुंदर ने कीवियों के अरमानों पर पानी फेर दिया.
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 15:55 IST



