You are currently viewing ‘तुमको कुछ नहीं आता…’ जब धोनी और वाइफ साक्षी के बीच हुई बहस, कहा- सब गलत हुआ…

‘तुमको कुछ नहीं आता…’ जब धोनी और वाइफ साक्षी के बीच हुई बहस, कहा- सब गलत हुआ…


नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी ने खुलासा किया है कि एक बार साक्षी ने क्रिकेट के नियमों पर सवाल उठाए थे. साक्षी एमएस को ही क्रिकेट के नियम सिखाने लगी थी. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ. जिसमें धोनी खुद ये कहानी सुना रहे हैं कि क्या हुआ था. धोनी ने यह भी बताया कि वह और साक्षी क्रिकेट को लेकर ज्यादा बाते नहीं करते हैं. उन्होंने एक क्रिकेट मैच का किस्सा सुनाया.

धोनी ने एक इवेंट के दौरान कहा, “हम साथ में एक मैच देख रहे थे. मेरे ख्याल से वह वनडे इंटरनेशनल था. साक्षी भी साथ में. ज्यादातर मैं और साक्षी क्रिकेट के बारे में बात नहीं करते हैं. तो बॉलर ने बॉल डाला तो वह वाइड थी. बैट्समैन ने स्टेप आउट किया तो वह स्टंप हो गया. अंपायर आज कल थर्ड अंपायर से जवाब मांगते हैं. लेकिन मेरी वाइफ कहने लगी कि आउट नहीं है. जब तक साक्षी ने बोला कि आउट नहीं है तब तक बैट्समैन मैदान से बाहर चलना शुरू कर दिया था.”

IND vs SA T20: टीम का ऐलान तो हो गया… लेकिन सीरीज कब से खेली जाएगी? यहां देखें पूरा शेड्यूल





Source link

Leave a Reply