You are currently viewing जसप्रीत बुमराह करोड़ों की संपत्ति के मालिक, आलीशान घर और कार कलेक्शन…

जसप्रीत बुमराह करोड़ों की संपत्ति के मालिक, आलीशान घर और कार कलेक्शन…


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटरों का अपने फैंस से बेजोड़ रिश्ता होता है. जब ये क्रिकेटर मैदान पर होते हैं तब फैंस उनके खेल का लुत्फ लेते हैं. उनके रिकॉर्ड्स का जश्न मनाते हैं. जब ये क्रिकेटर मैदान पर नहीं होते तो यही फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटरों की लाइफस्टाइल सर्च कर रहे होते हैं. इन अमीर क्रिकेटरों की नेटवर्थ भी अक्सर सर्च की जाती है. जसप्रीत बुमराह भी ऐसे ही क्रिकेटर हैं, जिनकी नेटवर्थ से लेकर लाइफस्टाइल पर फैंस की निगाह बनी रहती है.

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान हैं. उनका प्रदर्शन भारत की हारजीत तय करता है. अगर उनका मैच खराब गया तो टीम इंडिया को भी मुश्किल हो जाती है, जैसा कि टीम इंडिया की न्यूजीलैंड से मिली ऐतिहासिक हार में देखने को मिला. आइए थोड़ी जानकारी बुमराह की नेटवर्थ, लाइफस्टाइल और परिवार के बारे में लेते हैं.

कौन हैं वो बैटर, जो टेस्ट मैच में 0 पर कभी आउट नहीं हुए, दिग्गजों की लिस्ट में भारतीय भी

आईपीएल से कमाते हैं करोड़ों
जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में 2013 में डेब्यू किया था. शुरुआत में उन्हें आईपीएल से ज्यादा पैसे नहीं मिले, लेकिन 2018 में इसमें अचानक उछाल आया. इस साल उन्हें एक सीजन के 7 करोड़ मिले. फिलहाल उन्हें हर सीजन के 12 करोड़ रुपए मिल रहे हैं. बुमराह ने 2013 से 2024 के बीच में तकरीबन 60 करोड़ आईपीएल से कमाया है.

7 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट बीसीसीआई से
जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई ने टॉप ग्रेड का कॉन्ट्रैक्ट दिया है, जिसमें खिलाड़ी को एक सीजन के 7 करोड़ रुपए मिलत हैं. इसके अलावा उन्हें एक टेस्ट मैच खेलने के 15 लाख, एक वनडे मैच के 7 लाख और एक टी20 मैच के 3 लाख रुपए मिलते हैं. यानी जस्सी बीसीसीआई से एक साल में तकरीबन 10 करोड़ रुपए कमाते हैं.

एंडोर्समेंट के लिए पॉपुलर फेस
जसप्रीत बुमराह उन चुनिंदा क्रिकेटरों में से एक हैं, जिन्हें ढेरों कंपनियां अपने से जोड़ना चाहती हैं. बुमराह जेप्टो, ड्रीम 11 समेत कई कंपनियों का विज्ञापन करते हैं. इनसे उन्हें करोड़ों में कमाई होती है. बुमराह को गाड़ियों का भी शौक है. उनके पास मर्सिडीज, निसान, रेंज रोवर वेलार, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और हुंडई वरना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह की नेटवर्थ करीब 80 करोड़ रुपए है.

सचिन से ज्यादा औसत वाले कितने भारतीय, पहले 5 नाम कर देंगे हैरान, कोहली टॉप-10 और रोहित टॉप-20 में भी नहीं

अहमदाबाद और मुंबई में है घर
जसप्रीत बुमराह का मुंबई समेत अहमदाबाद में भी घर है. इन घरों की कीमत भी करोड़ों में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के घर की कीमत 2 करोड़ है. अहमदाबाद वाले घर की कीमत करीब 3 करोड़ है.

संजना गणेशन से की शादी
जसप्रीत बुमराह ने स्पोर्ट्स प्रजेंटर संजना गणेशन से शादी की है. जसप्रीत और संजना ने 2021 में शादी करने से पहले दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया. चार सितंबर 2023 को संजना ने बेटे को जन्म दिया.
जसप्रीत-संजना ने बेटे का नाम अंगद रखा है.

Tags: Jasprit Bumrah, Off The Field



Source link

Leave a Reply