You are currently viewing 107 रन पर ढेर… कौन हैं ब्रेंडन डोगेट, जिसके तूफान में उड़े भारतीय बल्लेबाज, कप्तान का नहीं खुला खाता, ईशान किशन भी फ्लॉप

107 रन पर ढेर… कौन हैं ब्रेंडन डोगेट, जिसके तूफान में उड़े भारतीय बल्लेबाज, कप्तान का नहीं खुला खाता, ईशान किशन भी फ्लॉप


नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए टीम की खराब शुरुआत रही. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली युवा सितारों से सजी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहली पारी में 107 रन पर ढेर हो गई. कप्तान सहित 3 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए वहीं तीन बैटर दहाई का आंकड़ा छू सके. कप्तान गायकवाड़ से लेकर ईशान किशन और अभिमन्यु ईश्वरन तक, का बल्ला खामोश रहा. पहले ही मैच में भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने जूझते नजर आए. देवदत्त पडिक्कल पहली पारी में भारत के लिए सर्वाधिक स्कोर करने वाले बल्लेबाज रहे जिन्होंने 36 रन की पारी खेली.

दांए हाथ के तेज गेंदबाज ब्रेंडन डोगेट (Brendan Doggett) की घातक गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज असहाय दिखे. डोगेट ने 11 ओवर की गेंदबाजी में 15 रन खर्च कर भारत के 6 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा जिसमें ईशान किशन, देवदत्त पडिक्कल और साई सुदर्शन के विकेट शामिल रहे. भारत की ओर से साई सुदर्शन ने 21 रन बनाए जबकि देवदत्त ने 36 रन का योगदान दिया वहीं नवदीप सैनी 23 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा गायकवाड़ शून्य पर आउट हुए वहीं नीतीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा को भी जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा.

ICC Rankings: जसप्रीत बुमराह की बादशाहत खत्म, 300 विकेट लेने वाले बॉलर को हफ्ते में मिली दूसरी खुशखबरी

टी20 भूल जाइए, ये है क्रिकेट का सबसे छोटा मैच, 6 खिलाड़ी 5 ओवर में करते हैं काम तमाम, उथप्पा हैं भारत के कप्तान

ईशान किशन 4 रन बनाकर हुए आउट
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम में शामिल बैकअप ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन सात रन बनाकर आउट हुए. बाबा इंद्रजीत 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे वहीं ईशान किशन ने चार रन का योगदान दिया. मानव सुथार एक रन बनाकर लौटे जबकि मुकेश कुमार ने नाबाद चार रन का योगदान दिया. बाबा अपराजित 9 रन बनाकर आउट हुए.

कौन हैं ब्रेडन डोगेट
ब्रेंडन डोगेट ऑस्ट्रेलिया के 30 वर्षीय तेज गेंदबाज हैं. डोगेट का जन्म 3 मई 1994 को क्वींसलैंड में हुआ. वह 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 127 विकेट ले चुके हैं. बिग बैश लीग में वह एडिलेड स्ट्राइकर्स, ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर के लिए खेल चुके हैं. 42 टी20 मैचों में उनके नाम 40 विकेट दर्ज हैं.

Tags: India vs Australia, Ishan kishan, Ruturaj gaikwad



Source link

Leave a Reply