You are currently viewing WI vs ENG: 8 छक्के… 5 चौके, 94 रन की विस्फोटक पारी खेलकर बल्लेबाज ने अकेले पलट दी बाजी

WI vs ENG: 8 छक्के… 5 चौके, 94 रन की विस्फोटक पारी खेलकर बल्लेबाज ने अकेले पलट दी बाजी


नई दिल्ली. वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे जीतकर 3 मैचों की सीरीज की शुरुआत शानदार तरीके से की है. विस्फोटक बल्लेबाज एविन लुईस के 94 रन की मदद से मेजबान वेस्टइंडीज ने वर्षाबाधित पहले वनडे में में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया. पहली बार कप्तानी कर रहे लियाम लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड के लिये सर्वाधिक 48 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम 45 . 1 ओवर में 209 रन पर आउट हो गई.

जवाब में वेस्टइंडीज के लिए एविन लुईस ने 69 गेंद में आठ छक्कों की मदद से 94 रन बनाए. वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस प्रधाली के आधार पर 157 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था और टीम 13 रन दूर थी जब लुईस आउट हो गए. लुईस ने अपना अर्धशतक 46 गेंद में पूरा किया और बारिश आने के समय वेस्टइंडीज का स्कोर बिना किसी नुकसान के 81 रन था. वह डकवर्थ लुईस प्रणाली से 48 रन आगे थी. इसके बाद हालांकि 20 ओवर का खेल और हुआ. एविन लुईस और ब्रेंडन किंग ने पहले विकेट के लिए118 रन जोड़े जिसमें किंग का योगदान 30 रन का था.

गुडाकेश मोती ने लिए 4 विकेट
विंडीज की ओर से गेंदबाजी में गुडाकेश मोती छाए रहे. मोती ने 10 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट लिए वहीं मैथ्यू फोर्ड, जयडेन सिल्स और अल्जारी जोसफ ने दो दो विकेट निकाले. न्यूजीलैंड की ओर से सैम कर्रन ने 37 रन का योगदान दिया वहीं बेथेल 27 रन बनाकर आउट हुए. विकेटकीपर फिल साल्ट ने 18 जबकि विल जैक्स ने 19 र न बनाए.

FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 13:45 IST



Source link

Leave a Reply