नई दिल्ली. कई लोग बाइक चलाने के तुरंत बाद उसे धो डालते हैं. ये आपको सामान्य लग सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे आपकी बाइक को गंभीर नुकसान हो सकता है? बाइक को इस्तेमाल के तुरंत बाद पानी से धोने से इसके इंजन और अन्य हिस्सों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.
बाइक की लाइफ बढ़ाने और मेंटेनेंस कॉस्ट को कम करने के लिए कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है. आइए जानते हैं अगर आप बाइक चलाने के तुरंत बाद उसे धोने के आदि हैं तो इससे क्या नुकसान हो सकते हैं.
इंजन और एग्जॉस्ट सिस्टम पर असर
बाइक चलाने के बाद इसके इंजन और एग्जॉस्ट सिस्टम का तापमान बहुत ज्यादा होता है. अगर इस पर तुरंत पानी डाल दिया जाए तो तापमान में अचानक गिरावट आ जाती है, जिससे इंजन में क्रैक आने की संभावना बढ़ जाती है. इसके अलावा, एग्जॉस्ट सिस्टम का गर्म मेटल ठंडे पानी के संपर्क में आने पर सिकुड़ने और फैलने लगता है, जिससे मेटल कमजोर हो सकता है.
इलेक्ट्रिकल सिस्टम को हो सकता है नुकसान
बाइक में कई संवेदनशील इलेक्ट्रिकल सिस्टम होते हैं, जैसे बैटरी, वायरिंग और सेंसर. बाइक के गर्म होने पर अगर तुरंत पानी डाला जाए तो पानी और गर्मी की वजह से शॉर्ट सर्किट या अन्य इलेक्ट्रिकल समस्याएं आ सकती हैं. इससे बाइक के कुछ पार्ट्स को रिपेयर या रिप्लेस करना पड़ सकता है, जिससे मेंटेनेंस खर्च बढ़ सकता है.
पेंट पर पड़ता है असर
गर्म बाइक पर ठंडा पानी डालने से पेंट की क्वालिटी पर भी असर पड़ सकता है. तापमान में तेजी से बदलाव के कारण पेंट क्रैक हो सकता है और इसकी चमक कम हो सकती है. अगर यह बार-बार किया जाए तो पेंट जल्दी फेड हो सकता है, जिससे बाइक की लुक और रेसल वैल्यू पर नकारात्मक असर पड़ता है.
चेन और अन्य मैकेनिकल पार्ट्स को होता है नुकसान
बाइक की चेन और अन्य मैकेनिकल पार्ट्स भी गर्मी और ठंडे पानी के संपर्क में आने पर प्रभावित होते हैं. तुरंत पानी डालने से इनमें सिकुड़न और फैलाव होने लगता है, जिससे चेन की ग्रिप और अन्य मैकेनिकल हिस्सों की फिनिशिंग खराब हो सकती है. साथ ही, नमी के कारण चेन पर जंग लगने की संभावना भी बढ़ जाती है.
क्या करें?
बाइक चलाने के बाद उसे ठंडा होने के लिए कुछ समय दें. आमतौर पर 15-20 मिनट का समय पर्याप्त होता है ताकि इंजन और अन्य सिस्टम का तापमान सामान्य हो सके. इसके बाद आप बाइक को आराम से पानी से धो सकते हैं. यदि आप जल्दी में हैं तो बाइक के उन हिस्सों पर पानी डालने से बचें जो सबसे ज्यादा गर्म होते हैं, जैसे इंजन और एग्जॉस्ट सिस्टम.
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 17:54 IST



