नई दिल्ली. भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ करने से बेहद खुश न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने कहा कि उनके खिलाड़ी गेंद और बल्ले से आक्रामक और सक्रिय होकर मौके का फायदा उठाने में सफल रहे. भारतीय टीम जीत के लिए 147 रन का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में 121 रन पर आउट हो गयी. इस 25 रन की हार के साथ ही भारतीय टीम का घरेलू सरजमीं पर कम से कम तीन मैचों वाली टेस्ट सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप हुआ है.
लैथम ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ बहुत बहुत खुश हूं. सीरीज की शुरुआत से लेकर इस स्थिति तक पहुंचने के लिए खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा काम किया है. मुंबई में इस जीत को हासिल करना और भी खास है. हम बल्ले और गेंद से मिली चुनौती से निपटने में सफल रहे. हमारी टीम हर मैदान की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में सफल रही.
‘विराट- रोहित रिटायर हो जाओ…’ हार के बाद भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर कुछ यूं निकाली भड़ास
लैथम ने आगे कहा, “खिलाड़ियों ने जिस तरह से अलग अलग परिस्थितियों में ने खुद को ढाला वो शानदार हैं. यह पूरी तरह से टीम प्रयास है. पिछले मैच में मिच ( मिचेल सैंटनर) और इस मैच में एजाज (पटेल) ने बढ़िया प्रदर्शन किया. हम यहां आक्रामक रूख अपनाना चाहते थे. बल्ले से आक्रामक रूख अपनाने के साथ हम गेंद से सजग प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे थे.” इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को श्रीलंका में 0-2 की करारी शिकस्त मिली थी. लैथम ने श्रीलंका में टीम के प्रदर्शन का बचाव किया.
मैच में 11 विकेट लेने कर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने एजाज पटेल ने कहा कि उन्होंने सिर्फ पिच का फायदा उठाने पर ध्यान केंद्रित किया और गेंद की उछाल को लेकर आश्वस्त थे. उन्हें इसका फायदा मिला. उन्होंने कहा, ‘‘स्पिन गेंदबाजी लय के बारे में है. जब आप लय में होते हैं तो यह इसका अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहते है. मैं सुबह के सत्र (दूसरे दिन) में भी आत्मविश्वास महसूस कर रहा था, लेकिन पिच से ज्यादा मदद नहीं मिली.’’
Tags: IND vs NZ, India vs new zealand, Tom Latham
FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 16:42 IST



