You are currently viewing Putin-Trump Talk: क्‍या सच में ट्रंप-पुत‍िन के बीच हुई थी बात? क्रेमल‍िन की ओर से आया जवाब

Putin-Trump Talk: क्‍या सच में ट्रंप-पुत‍िन के बीच हुई थी बात? क्रेमल‍िन की ओर से आया जवाब


डोनाल्‍ड ट्रंप की जीत के बाद दावा क‍िया गया क‍ि उन्‍होंने रूसी राष्‍ट्रपत‍ि व्‍लाद‍िमीर पुत‍िन से फोन पर बात की है. इसे लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई गईं. लेकिन अब रूसी राष्‍ट्रपत‍ि भवन क्रेमलिन की ओर से इस पर जवाब आ गया है. क्रेमल‍िन ने ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच यूक्रेन पर क‍िसी भी तरह की बातचीत का खंडन क‍िया है. साथ ही, ऐसी सभी सूचनाओं को पूरी तरह झूठ बताया है.

वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ट्रंप ने हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत के बाद पहली बार पुतिन से बात की थी. मामले से जुड़े सूत्रों के हवाले से यह खबर पब्‍ल‍िश की गई थी. ये भी दावा क‍िया गया था क‍ि ट्रंप ने पुतिन से यूक्रेन में युद्ध को बढ़ावा न देने के लिए कहा है. इसके बाद  क्रेमल‍िन के प्रवक्‍ता दिमित्री पेस्कोव का जवाब आया.

क्‍या था दावा
पेस्कोव ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच कोई बातचीत नहीं हुई और इस बारे में सभी रिपोर्टें झूठी हैं. ऐसी कोई भी जानकारी पूरी तरह से गलत है. क्रेमलिन के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि पुतिन और ट्रंप के बीच अभी तक किसी भी वार्ता की कोई ठोस योजना नहीं है. यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब इस बात को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है कि ट्रंप यूक्रेन में युद्ध को तत्काल समाप्त करने के अपने वादे पर किस तरह आगे बढ़ेंगे.

कहां से की बात
वाशिंगटन पोस्ट ने बताया कि ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट से रूसी नेता से बात की और उन्हें यूरोप में अमेरिकी सैन्य उपस्थिति के बारे में बताया. दोनों नेताओं ने यूरोपीय महाद्वीप में शांति को लेकर लंबी चर्चा की. ट्रंप ने यूक्रेन के युद्ध के जल्द समाधान पर चर्चा करने के लिए बातचीत की पेशकश की.

FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 17:42 IST



Source link

Leave a Reply