You are currently viewing पाकिस्तान की जीत के 5 हीरो, ऑस्ट्रेलिया को घर में घुसकर हराया, 22 साल में पहली बार… अकरम बोले- हमसे बढ़िया टीम

पाकिस्तान की जीत के 5 हीरो, ऑस्ट्रेलिया को घर में घुसकर हराया, 22 साल में पहली बार… अकरम बोले- हमसे बढ़िया टीम


नई दिल्ली. नए-नए कप्तान और कोच के बीच हिचकोले खा रही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. पाकिस्तान ने वह काम किया, जिसका दिग्गज टीमें भी ख्वाब देखती हैं. मोहम्मद रिजवान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में वनडे सीरीज में धो डाला है. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में 8 विकेट से हराया. उसने रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 140 रन पर ऑलआउट करने के बाद 26.4 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान ने सीरीज का दूसरा मैच भी जीता था. ऑस्ट्रेलिया ने गिरत-पड़ते पहला मैच जीता, जिसके चलते वह क्लीन स्वीप से बच गया. पाकिस्तान की इस जीत के बाद पूर्व दिग्गज वसीम अकरम ने जमकर तारीफ की और कहा कि इस टीम ने हमसे भी अच्छा खेल दिखाया है. पाकिस्तान की जीत के हीरो ये 5 खिलाड़ी रहे.

1. हैरिस रऊफ की करिश्माई गेंदबाजी
जिस हैरिस रऊफ को हम अक्सर विराट कोहली के हाथों छक्का खाने के लिए याद करते हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में करिश्माई गेंदबाजी की. हैरिस रऊफ ने 3 मैचों की सीरीज में 10 विकेट झटके. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. हैरिस रउफ ने दूसरे और तीसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी अपने नाम किया.

2. रिजवान की दमदार बैटिंग-कप्तानी 
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तानी टीम की कप्तान मोहम्मद रिजवान के हाथों में थी. इस विकेटकीपर बैटर ने ना सिर्फ सीरीज में अच्छी बैटिंग की, बल्कि कप्तानी भी शानदार की. रिजवान को तीन मैचों में दो बार ही बैटिंग की. पहले मैच में उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 44 रन बनाए. तीसरे वनडे में 27 गेंद में 30 रन बनाकर नाबाद रहे.

3. अफरीदी की ‘शाहराना’ गेंदबाजी
हैरिस रऊफ का अगर गेंदबाजी में किसी ने सबसे बेहतरीन साथ दिया तो वे शाहीन शाह अफरीदी रहे. इस गेंदबाज ने तीन मैच में 8 विकेट झटके. पाकिस्तान ने दूसरा और तीसरा वनडे जीता और इन दोनों ही मैचों में शाहीन अफरीदी ने 5-5 विकेट झटके.

4. अयूब की खूबसूरत पारियां 
सईम अयूब ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार पारियां खेलीं. उन्होंने तीन मैचों में क्रमश: 1, 82 और 42 रन बनाए. सईम अयूब बस एक मैच में फेल हुए, जिसमें पाकिस्तान हार भी गया. उन्होंने जिन दो मैचों में रन बनाए, उसमें पाकिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की.

5. जेसन गिलेस्पी का गाइडेंस
ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में एक व्यक्ति परदे के पीछे से काम कर रहा था. इत्तफाक से वह कोई और नहीं ऑस्ट्रेलिया के जेसन गिलेस्पी थे, जो पाकिस्तानी टीम के कोच थे. पाकिस्तान की जीत में सबसे अहम रोल तेज गेंदबाजों का रहा. जेसन गिलेस्पी भी अपने जमाने में कहर बरपाने वाले पेसर रहे हैं. कोई शक नहीं कि उनका अनुभव पाकिस्तानी पेसर्स के काम आया.

Tags: Haris Rauf, Mohammad Rizwan, Pakistan cricket team, Pakistan vs australia, Shaheen Afridi



Source link

Leave a Reply