You are currently viewing IND vs SA T20: संजू सैमसन ने शतक के बाद बनाया 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड, एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक…

IND vs SA T20: संजू सैमसन ने शतक के बाद बनाया 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड, एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक…


नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीकी दौरे की शतक से शुरुआत करने वाले संजू सैमसन का बल्ला एक मैच बाद ही रूठ गया है. संजू सैमसन शतक लगाने के बाद लगातार दो मैच में खाता भी नहीं खोल सके. भारतीय विकेटकीपर बैटर को तीसरे टी20 मैच में मार्को यानसेन ने क्लीन बोल्ड किया. इसके साथ ही संजू सैमसन ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने का भारतीय रिकॉर्ड बना दिया है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेला गया. सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता था. दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा. इस कारण तीसरे मैच पर हर किसी की नजर थी. दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बैटिंग का न्योता पाकर मैदान पर उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और ओपनर संजू सैमसन बिना खाता खोले ही आउट हो गए.

FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 21:02 IST



Source link

Leave a Reply