You are currently viewing VIDEO: एक और नया क्रिकेटर आया है… रोहित दूसरी बार बने पापा, टीम साथियों ने खास अंदाज में दी बधाई

VIDEO: एक और नया क्रिकेटर आया है… रोहित दूसरी बार बने पापा, टीम साथियों ने खास अंदाज में दी बधाई


नई दिल्ली. रोहित शर्मा के दूसरी बार पिता बनने पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. टीम इंडिया के उनके साथी भी अपने कप्तान को विश करने में पीछे नहीं हैं. सूर्यकुमार यादव से लेकर तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने तो एक साथ हिटमैन को बधाई संदेश भेजा है. तीनों ने साउथ अफ्रीका से वीडियो के जरिए बधाई दी है. रोहित शर्मा 15 नवंबर को दूसरी बार पिता बने. उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है. रोहित की इससे पहले एक बेटी थी जिसका नाम समायरा है. जिसका जन्म 2018 में हुआ था.

सूर्या, तिलक और संजू सैमसन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सूर्या तिलक और संजू से पूछते हैं कि रोहित भाई को एक बेबी ब्वॉय हुआ है तो उसके लिए आप दोनों क्या मैसेज देना चाहेंगे. इसपर तिलक कहते हैं कि मैं वास्तव में बहुत खुश हूं रोहित भाई. इस पल का बेसब्री से इंतजार था. अगर एक या दो दिन और लेट हो जाता तो मैं वहां पर पहुंच जाता. इसके बाद तीनों खिलाड़ी जोर जोर से हंसने लगते हैं. इसके बाद तिलक कहते हैं की आ रहा हूं बहुत जल्दी देखने के लिए. बहुत बहुत उत्साहित हूं.

IND vs AUS: टीम इंडिया में हुई युवा बल्लेबाज की सरप्राइज एंट्री, शमी को लेकर हड़बड़ी में नहीं है बीसीसीआई

पृथ्वी शॉ की वापसी… सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं, श्रेयस अय्यर बने इस टीम के कप्तान





Source link

Leave a Reply