You are currently viewing IND vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज की शुरुआत के लिए चुना ऐसा मैदान जहां वो कभी हारा नहीं, भारत कभी जीता नहीं

IND vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज की शुरुआत के लिए चुना ऐसा मैदान जहां वो कभी हारा नहीं, भारत कभी जीता नहीं


नई दिल्ली. भारतीय टीम भले ही न्यूजीलैंड से हारकर ऑस्ट्रेलिया पहुंची हो, लेकिन इससे उसके आत्मबल में कोई कमी नहीं आई है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पिछली दोनों सीरीज में हराया है. शायद यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत से मुकाबले की शुरुआत ऐसे मैदान से कर रही है, जहां वह कभी नहीं हारी है. पर्थ के इस मैदान का इतिहास बहुत पुराना नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि भारत यहां कभी जीता नहीं है और ऑस्ट्रेलिया कभी हारा नहीं है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम (Optus Stadium) में खेला जाएगा. यह पर्थ का नया स्टेडियम है, जहां पहला टेस्ट मैच 2018 में खेला गया. ऑप्टस स्टेडियम में पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच ही खेला गया. 14 से 18 दिसंबर के बीच खेले गए इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 146 रन से जीता था. भारत इस मैच में पहली पारी में 283 और दूसरी पारी में 140 रन बनाकर आउट हुआ था. कप्तान विराट कोहली ने पहली पारी में 123 रन बनाए थे, जिसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बैटर्स की बेहतरीन पारियों में गिना जाता है.

Explained: ओपनर और तीसरे नंबर के बैटर की गुत्थी सुलझी, पर तीसरे पेसर में उलझा भारत, पर्थ में डेब्यू करेगा…

पाकिस्तान को 360 रन से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में इस मैदान पर न्यूजीलैंड को 296 रन से हराया. मेजबान टीम ने इसके बाद 2022 में वेस्टइंडीज को 164 रन से शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलिया की जीत का यह सिलसिला 2023 में भी जारी रहा. उसने 14 से 17 दिसंबर के बीच खेले गए मैच को पाकिस्तान को 360 रन के विशाल अंतर से हराया था. यह इस मैदान पर सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी है.

नाथन लायन ने झटके सबसे अधिक विकेट
ऑस्ट्रेलिया अकेली टीम है, जिसने ऑप्टस स्टेडियम में 400 से बड़े स्कोर बनाए हैं. उसने तीन बार ऐसा किया है. टॉप स्कोर 4 विकेट पर 598 रन है, जो उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था. इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन मार्नस लैबुशेन के नाम हैं. उन्होंने 3 मैच की 6 पारियों में 519 रन बनाए हैं. सबसे अधिक विकेट नाथन लायन ने झटके हैं. उनके नाम 4 मैच में 27 विकेट हैं.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Indian Cricket Team, Team india



Source link

Leave a Reply