You are currently viewing IPL Auction 2025: पहले दिन लगी 468 करोड़ की बोली, 72 खिलाड़ी बिके, ऋषभ पंत सबसे महंगे, अय्यर ने चौंकाया

IPL Auction 2025: पहले दिन लगी 468 करोड़ की बोली, 72 खिलाड़ी बिके, ऋषभ पंत सबसे महंगे, अय्यर ने चौंकाया


नई दिल्ली. आईपीएल ऑक्शन 2025 में रविवार को रिकॉर्डतोड़ बोली लगी. ऋषभ पंत ने सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड बनाया तो वेंकटेश अय्यर पर लगी बोली ने सबको हैरान कर दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत पर 27 करोड़ रुपए बोली लगाई, जो आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक है. ऑक्शन के पहले दिन कुल 72 खिलाड़ियों पर बोली लगी. इन खिलाड़ियों पर कुल 467.95 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई. अब आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजी के पास कुल 132 स्लॉट खाली हैं. इनके लिए सोमवार को फिर नीलामी होगी.

आईपीएल ऑक्शन 2025 के पहले दिन 84 से ज्यादा खिलाड़ियों के नाम बोली के लिए सामने आए. लेकिन इनमें से 72 खिलाड़ियों पर ही बोली लगी. इन 72 खिलाड़ियों में 24 विदेशी हैं. चार खिलाड़ियों के लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया गया. पहले दिन 12 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे, यानी इन पर किसी ने बोली नहीं लगाई. इन सभी अनसोल्ड खिलाड़ियों पर आईपीएल 2025 ऑक्शन के दूसरे दिन यानी सोमवार को बोली लगाई जा सकेगी.

IPL Auction 2025 Highlights: ईशान किशन को पंत का आधा भी नहीं… वेंकटेश अय्यर को अर्शदीप-शमी से ज्यादा पैसे मिले

ईशान किशन पर लुटा दिया खजाना…आई जान में जान, कौन हैं सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन

15 मिनट में टूटा सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड
आईपीएल ऑक्शन 2025 की शुरुआत अर्शदीप सिंह से हुई. कुछ दिन पहले अर्शदीप सिंह को रिलीज करने वाली पंजाब किंग्स ने उन्हें फिर से अपनी टीम में शामिल कर लिया. पंजाब ने अर्शदीप सिंह पर 18 करोड़ की बोली लगाई. बड़ी बोली से शुरुआत का असर ये रहा कि कुछ ही देर में रिकॉर्ड बनने लगे. पंजाब किंग्स ने ही श्रेयस अय्यर पर 26.75 करोड़ रुपए की बोली लगाई. यह आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली थी. लेकिन यह रिकॉर्ड 15 मिनट में ही टूट गया.

ऋषभ पंत ने तोड़ा अय्यर का रिकॉर्ड
स्टार कीपर-बैटर ऋषभ पंत ने श्रेयस अय्यर का सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. लखनऊ सुपरजायंट्स ने ऋषभ पंत पर 27 करोड़ रुपए की बोली लगाई. इसके साथ ही पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.

IPL Auction 2025: मैंने अय्यर को फोन किया था लेकिन… वह कैप्टेंसी मैटेरियल, पोंटिंग का खुलासा

वेंकटेश अय्यर ने चौंकाया
आईपीएल 2025 ऑक्शन में सबसे चौंकाने वाली बोली वेंकटेश अय्यर पर लगी. कोलकाता नाइटराइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को पिछले दिनों रिलीज कर दिया था. लेकिन जब बोली लगी तो केकेआर वेंकटेश अय्यर के पीछे लग गई. कोलकाता नाइटराइडर्स ने वेंकटेश अय्यर पर 23.75 करोड़ की बोली लगाई. इस बोली के बाद संजय बांगड़ ने कहा कि लगता है केकेआर ने गलत अय्यर पर बोली लगा दी है.

Tags: Indian premier league, IPL Auction, Rishabh Pant, Shreyas iyer, Venkatesh Iyer



Source link

Leave a Reply