You are currently viewing IPL Auction Live Streaming: आईपीएल ऑक्शन लाइव कहां देखें, कितने खिलाड़ियों की लगेगी बोली, किस चैनल पर दिखेगा लाइव

IPL Auction Live Streaming: आईपीएल ऑक्शन लाइव कहां देखें, कितने खिलाड़ियों की लगेगी बोली, किस चैनल पर दिखेगा लाइव


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में होने जा रहा है. क्रिकेटरों की यह नीलामी दो दिन 24 और 25 नवंबर की है. इस नीलामी में कुल 577 खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें से 72 खिलाड़ियों पर रविवार को बोली लगी. कुल 46 खिलाड़ियों को 10 टीमों ने पहले ही रिटेन कर लिया था. सोमवार को बाकी बचे 132 स्लॉट के लिए बोली लगनी है.

इस बार के ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलैंजर्स बैंगलुरु  और लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने अपने कप्तान को रिलीज कर दिया था. ऐसे में इन सभी टीमों की नजर कप्तान पर रहेगी. ऋषभ पंत को लेकर काफी बातें की जा चुकी है. सबको इस बात का इंतजार है कि उनकी बोली कितनी ऊंची लगती है और वो किस टीम में जाएंगे.

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन कब हो रहा है ?

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होना है.

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन किस समय शुरू होगा ?

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा.

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन कहां देख सकते हैं ?

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट देख सकते हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन कहां आयोजित होगा ?

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन जेद्दा, सऊदी अरब के अबादी अल-जौहर एरीना में आयोजित होने जा रहा है.

कब होगी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत ?

इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन 14 मार्च 2025 से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा.

Tags: IPL Auction



Source link

Leave a Reply