You are currently viewing Ind vs Aus: मैच के बाद जसप्रीत बुमराह हुए इमोशनल, परिवार की आई याद, कहा- अपने बेटे को सब बताउंगा

Ind vs Aus: मैच के बाद जसप्रीत बुमराह हुए इमोशनल, परिवार की आई याद, कहा- अपने बेटे को सब बताउंगा


नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया. बुमराह ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने अपने बेटे को लेकर बात की. बुमराह ने इमोशनल होते हुए कहा है कि जब उनका बेटा बड़ा हो जाएगा तो वह उसको पुरानी कहानियां सुनाउंगा.

जीत के बाद बुमराह प्रेस कॉन्फ्रेंस ज्वाइन करने के लिए आए. जसप्रीत बुमराह ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने परिवार के बारे में बात करते हुए कहा,” मेरा बेटा और मेरी वाइफ यही है. मैं उनके साथ इंज्वॉय करूंगा. मेरा बेटा बहुत छोटा है लेकिन जब वह बड़ा होगा तो मैं उसे कई सारी कहानियां सुनाउंगा. मैं उसे बताउंगा कि हमनें जब ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. तब आप स्टैंड में थे.”

Ind vs Aus: पहला टेस्ट जिताने में रोहित शर्मा का बड़ा हाथ, जसप्रीत बुमराह ने खोला राज.. बोले- मैं उनसे सलाह ले रहा था

बुमराह ने आगे कहा, “कभी-कभी जब आपका करियर इतना लंबा होता है और आप कई कठिन परिस्थितियों में खेलते हैं. जैसा कि विराट कोहली खेले है तो इस अनुसार से हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. लेकिन इस मैच में वह शानदार फॉर्म में दिखे.” बुमराह ने यह भी बताया था कि रोहित शर्मा की मदद से उन्होंने यह मैच जीता. क्योंकि वह लगातार उनसे संपर्क में थे.

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर

Tags: Jasprit Bumrah



Source link

Leave a Reply