You are currently viewing टूट गया द्रविड़ का अनचाहा रिकॉर्ड… विलियम्सन निकल गए आगे, इंग्लैंड ने आखिरी सेशन में की वापसी

टूट गया द्रविड़ का अनचाहा रिकॉर्ड… विलियम्सन निकल गए आगे, इंग्लैंड ने आखिरी सेशन में की वापसी


नई दिल्ली. केन विलियम्सन इंग्लैंड के खिलाफ जारी क्राइस्टचर्च टेस्ट के पहले दिन 93 रन बनाकर आउट हुए. इंटरनेशनल क्रिकेट में 13वीं बार विलियम्सन नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए. उन्होंने इस दौरान राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. द्रविड़ अपने इंटरनेशनल करियर में 12 बार नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए थे. इस लिस्ट में सबसे उपर सचिन तेंदुलकर का नाम दर्ज है जो अपने इंटरनेशनल करियर में 27 बार 90 और 100 के बीच में शिकार हुए. चोट से वापसी करने वाले विलियम्सन ने 93 रन की शानदार पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ 8 विकेट पर 319 रन बनाए.

दिन का खेल जब 83 ओवर के बाद खत्म हुआ उस समय ग्लेन फिलिप्स 41 और टिम साउदी 10 रन बनाकर खेल रहे थे. साउदी इस सीरीज के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं. विलियमसन चोट के कारण पिछले महीने भारत में न्यूजीलैंड की 3-0 की ऐतिहासिक जीत के दौरान टीम का हिस्सा नहीं थे. उन्होंने इस साल जून के बाद सिर्फ दो टेस्ट और प्रथम श्रेणी का एक मैच खेला है. न्यूजीलैंड की टीम चाय के विश्राम से पहले तीन विकेट पर 193 रन बनाकर अच्छी स्थिति में लेकिन इंग्लैंड ने दिन के आखिरी सत्र में विलियमसन सहित पांच विकेट झटक कर अच्छी वापसी की. इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर ने 20 ओवर में 69 रन देकर चार विकेट लिए.

कौन है वो अनजान ऑलराउंडर…जिसे ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सीरीज के बीच में बुलाया, घरेलू क्रिकेट का है उस्ताद

विराट का पिंक बॉल टेस्ट में कैसा है रिकॉर्ड… कितने डे नाइट टेस्ट खेल चुके हैं कोहली, जड़ चुके हैं सेंचुरी

33वें शतक से चूके विलियम्सन
अपने 33वें शतक से सात रन से चूकने वाले विलियमसन ने इस दौरान कप्तान टॉम लाथम (47) के साथ 58, रचिन रविंद्र (34) के साथ 68 और डेरिल मिचेल (34) के साथ 69 रन की साझेदारी के साथ न्यूजीलैंड को मजबूत स्थिति में रखा. विलियमसन को टीम में विल यंग की जगह शामिल गया जो भारत में न्यूजीलैंड की सीरीज जीत के नायक रहे थे. यंग बल्लेबाजी के लिए मुश्किल भारतीय परिस्थितियों में 48.8 की औसत से 244 रन बनाकर ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए थे. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने हालांकि धैर्य और एकाग्रता का शानदार नमूना पेश करते हुए अपनी वापसी को यादगार बनाया. उन्होंने 15वीं गेंद पर खाता खोला और सलामी बल्लेबाज लैथम के साथ साझेदारी के 50 रन पूरे होने पर उनका योगदान सिर्फ सात रन का था.

22वें ओवर में न्यूजीलैंड ने 100 रन पूरे किए
नई गेंद का डट कर सामना करने के बाद उन्होंने पारी के 22वें ओवर में लगातार दो चौके लगाए जिससे न्यूजीलैंड के रनों का शतक पूरा हुआ. टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के फैसले के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज अनुकूल परिस्थितियों का फायदा नहीं उठा सके. गस एटकिंसन ने पारी के दूसरे ओवर में डेवोन कॉन्वे (दो) को चलता किया लेकिन इसके बाद विलियमसन ने एक छोर संभाले रखा जबकि दूसरे छोर से अन्य बल्लेबाजों ने तेजी से रन बना. ब्रायडन कार्स ने विकेटकीपर ऑली पोप के हाथों कैच कराकर लाथम को पवेलियन की राह दिखाई. उन्होंने 54 गेंद की आक्रामक पारी में छह चौके लगाए.

फिलिप्स-मैट हेनरी ने स्कोर को 300 के करीब पहुंचाया
विलियमसन ने 97 गेंद की पारी में 10 चौके लगाए. वह एटकिंसन का दूसरा शिकार बने. वह जब आउट हुए तब न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट पर 227 रन था. टॉम ब्लंडेल (17) और नाथन स्मिथ (तीन) भी इसके बाद जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए. फिलिप्स और मैट हेनरी (18) ने आठवें विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी के साथ न्यूजीलैंड के स्कोर को 300 रन के करीब पहुंचाया.

Tags: Kane williamson, NZ vs ENG



Source link

Leave a Reply