You are currently viewing अमेरिका में पकड़े गए जस्टिन ट्रूडो के 2 लोग, ट्रक से मिली ऐसी चीज… सामने आ गया खालिस्तान-ISI गठजोड़

अमेरिका में पकड़े गए जस्टिन ट्रूडो के 2 लोग, ट्रक से मिली ऐसी चीज… सामने आ गया खालिस्तान-ISI गठजोड़



नई दिल्ली: कनाडा में जस्टिन ट्रूडो खालिस्तानियों का मन बढ़ाकर रखते हैं. खालिस्तानियों को पाकिस्तान और आईएसआई भी हर तरह से सपोर्ट करते हैं. मकसद केवल अपना हित साधना. अब अमेरिका में दो कनाडाई नागरिकों की गिरफ्तारी से यह पुख्त हो गया है कि कैसे आईएसआई का खालिस्तान से लिंक है. जी हां, अमेरिका में दो कनाडाई नागरिकों को ड्रग्स की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने एक बड़े टेरर फंडिंग नेटवर्क के तहत इन ड्रग्स को कनाडा भेजा था.

अमेरिका के इलिनॉय राज्‍य पुलिस ने शुक्रवार को एक वॉल्वो ट्रक को जांच के लिए रोका था. शुरुआती तलाशी के दौरान ही पुलिस को कई चीजें ऐसी मिलीं, जिनसे आपराधिक साजिश का पता चल रहा था. इसके बाद ट्रक की गहनता से तलाशी ली गई तो उसमें 1,100 पाउंड से ज्‍यादा कोकीन बरामद हुई. रिपोर्ट्स में आगे कहा गया है कि पुलिस को ट्रक से करीब 1,146 पाउंड कोकीन मिली है.

दोनों आरोपियों की पहचान कनाडा के ओंटारियो के रहने वाले 27 साल के वंशप्रीत सिंह और 36 साल के मनप्रीत सिंह के रूप में हुई हैं. इन दोनों आरोपियों पर कोकीन की तस्करी, डिलीवरी के इरादे से कोकीन रखने और कोकीन रखने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. दोनों को हेनरी काउंटी जेल में रखा गया है और अब उनकी पेशी का इंतजार है. अमेरिका में बरामद हुई इस कोकीन का तार आईएसआई से जुड़ा है.

पाकिस्तानी आईएसआई कनाडा ड्रग्स भेजता है. वहां से आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिंग करता है. इतना ही नहीं, पाकिस्तान खालिस्तानी अलगाववादी तत्वों और भारत विरोधी अभियानों का भी समर्थन करता है. इससे पहले CNN-News18 ने बताया था कि कैसे कनाडाई ट्रक ड्राइवरों का इस्तेमाल नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए किया जा रहा है. ये ट्रक ड्राइवर मोटी रकम के बदले में अमेरिका में नशीले पदार्थों की तस्करी करते हैं.

Tags: Canada, Canada News, Justin Trudeau, Special Project, US News



Source link

Leave a Reply