You are currently viewing ट्रंप के पहुंचने से पहले हो गई अमेरिका-चीन की दोस्ती, टैरिफ के घाव पर किसने लगा दिया मरहम | US and China hold very constructive trade talks ahead of Trump Xi meeting Scott Bessent He Lifeng met in Malaysia

ट्रंप के पहुंचने से पहले हो गई अमेरिका-चीन की दोस्ती, टैरिफ के घाव पर किसने लगा दिया मरहम | US and China hold very constructive trade talks ahead of Trump Xi meeting Scott Bessent He Lifeng met in Malaysia


Last Updated:

Trump को चीन की मदद चाहिए, जिसके लिए अमेरिका तरफ से Jinping के साथ उनकी मीटिंग करवाने की पूरी कोशिश की जा रही है. इस बीच एक गुड न्यूज आई है.

ट्रंप के पहुंचने से पहले हो गई अमेरिका-चीन की दोस्ती, टैरिफ के घाव पर लगा मरहमअमेरिका चीन के बीच दोस्ती की कोशिश

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चीन के आगे हाथ फैला चुके हैं. पुतिन को तोड़ने में नाकामयाबी के बाद उन्होंने रूस के साथ संबंध सुधारने के लिए चीन से मदद मांगी है. ट्रंप ने एशिया दौरे पर निकलने से पहले शी जिनपिंग से मिलने की इच्छा जाहिर की है. हालांकि, अभी मीटिंग फाइनल नहीं हुई है. ऐसे में पहले चीन के टैरिफ वाले घाव पर मरहम लगाना जरूरी है. यही वजह है कि ट्रंप के जिनपिंक के पास पहुंचने से पहले ही अमेरिका और चीन की बातचीत हो गई है. अमेरिका की तरफ से इस बातचीत की डिटेल्स भी शेयर की गई हैं.

China America को बीच क्या हुई बात?

अमेरिकी वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि अमेरिका और चीन के बीच शनिवार को बातचीत हुई. दोनों ने मलेशिया में ट्रेल को लेकर बेहद अच्छी बातचीत की है. ये खबर अमेरिका के लिए किसी गुडन्यूज से कम नहीं है क्योंकि ट्रंप अपने एशिया दौरे के बीच चीन का राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात कर सकते हैं. चीन पर थोपे गए टैरिफ की वजह से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. ऐसे में अमेरिका की तरफ से मुलाकात से पहले दर्द कम करने की कोशिश जारी है.

अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने दुनिया की मलेशिया में स्थित दूसरी सबसे ऊंची इमारत मर्डेका 118 में चीन के उप प्रधानमंत्री हे लिफेंग से मुलाकात की. इस मुलाकत के दौरान दुनिया की 2 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच चर रहे तनाव पर चर्चा हुई. इस दौरान टैरिफ को लेकर संघर्ष बढ़ने से रोकने पर भी बात की गई.

Trump ने पहले ही साफ कर दिए इरादे

ट्रंप अगले गुरुवार को दक्षिण कोरिया में शी जिनपिंग से मुलाकात कर सकते हैं. उन्होंने ट्रंप ने इस दौरान उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से भी मिलने की इच्छा जाहिर की है. ट्रंप ने जिनपिंग से मुलाकात के पहले ही ये साफ कर दिया है कि वो चीन के साथ एक ट्रेड वॉर को खत्म करना चाहते हैं

homeworld

ट्रंप के पहुंचने से पहले हो गई अमेरिका-चीन की दोस्ती, टैरिफ के घाव पर लगा मरहम



Source link

Leave a Reply