You are currently viewing डे नाइट टेस्ट से पहले कप्तान फ्लॉप, विराट कोहली की जगह पर उतरे, 19 साल के गेंदबाज ने दिया गच्चा

डे नाइट टेस्ट से पहले कप्तान फ्लॉप, विराट कोहली की जगह पर उतरे, 19 साल के गेंदबाज ने दिया गच्चा



नई दिल्ली. रोहित शर्मा के लिए प्रैक्टिस मैच अच्छा नहीं रहा. ऑस्ट्र्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ जारी प्रैक्टिस मैच में रोहित कुछ खास कमाल नहीं कर सके. इस डे नाइट टेस्ट मैच में उन्होंने अपनी बैटिंग पोजीशन भी बदली लेकिन यह काम नहीं आया. रोहित ओपनिंग में ना उतरकर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन 19 साल के तेज गेंदबाज ने उन्हें जल्दी ही पवेलियन भेज दिया. भारतीय कप्तान के लिए यह मैच खासा अहम था. क्योंकि भारतीय टीम को 6 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलना है. इस डे नाइट टेस्ट से पहले रोहित के पास प्रैक्टिस का बड़ा मौका था लेकिन उन्होंने इसे गंवा दिया. रोहित पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. उनके लिए ऑस्ट्र्रेलिया की कंडीशन में प्रैक्टिस जरूरी था लेकिन वह सस्ते में विकेट गंवा बैठे.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 19 साल के तेज गेंदबाज चार्ली एंडरसन ने ओलिवर डेविस के हाथेां कैच कराया. वह 11 गेंदों में 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारत की ओर से इस मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ने ओपनिंग की. दोनों बल्लेबाजों ने मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट में भी सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे थे. पर्थ टेस्ट में शतक जड़ने वाले जायसवाल ने प्रैक्टिस मैच में 45 रन बनाए. केएल राहुल 44 गेंदों पर 27 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. रोहित शर्मा विराट की बैटिंग की जगह चौथे नंबर पर उतरे थे.

गिल ने की वापसी
चोट से उबरकर शुभमन गिल ने भी इस मैच में वापसी की. गिल को तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतारा गया. 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अच्छी शुरुआत की. रोहित का विकेट जब गिरा उस समय भारत का स्कोर 90 रन था. इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर सैम कोंस्टास ने 90 गेंदों पर शतक जड़ा. उन्होंने 107 रन की पारी में 97 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्का लगाया. ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन की पारी 43.2 ओवर में 240 रन पर ढेर हो गई.

एडिलेड में खेला जाएगा डे नाइट टेस्ट
भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत जीत से की है. टीम इंडिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था. टीम इंडिया का दूसरा टेस्ट डे नाइट होगा. पिंक बॉल टेस्ट भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया ने 4 साल पहले हार चुकी है. रोहित एंड कंपनी उस हार के हिसाब को चुकाने को बेचैन है.

FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 16:03 IST



Source link

Leave a Reply