You are currently viewing Ind vs Aus 2nd Test: भारत ने एडिलेड में कितने टेस्ट जीते हैं… आंकड़े जानकर हो जाएंगे हैरान

Ind vs Aus 2nd Test: भारत ने एडिलेड में कितने टेस्ट जीते हैं… आंकड़े जानकर हो जाएंगे हैरान



नई दिल्ली. पर्थ टेस्ट मैच में 295 रन की बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में दूसरे टेस्ट मैच में आमने सामने होंगी. भारतीय टीम की कोशिश जीत की लय को बरकरार रखने की होगी वहीं मेजबान टीम पलटवार के मूड में है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पिंक बॉल टेस्ट में भिड़ेंगी. पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारत के खिलाफ भारी है. हालांकि पहला टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में भी जीत के दावेदार है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में अभी तक 13 टेस्ट मैच खेल चुकी है. इसमें एक पिंक बॉल टेस्ट भी शामिल है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम का एडिलेड ओवल में रिकॉर्ड शानदार है. साल 2020 में खेले गए डे नाइट टेस्ट की दूसरी पार में भारतीय टीम 36 रन पर ढेर हो गई थी. एडिलेड में खेले तेरह टेस्ट में से भारत को सिर्फ 2 में जीत मिली है. दोनों जीत भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दर्ज की है. भारत ने एडिलेड में 2003 में पहली बार टेस्ट जीता था जबकि 2018 में उसने यहां आखिरी टेस्ट जीता.

मोहम्मद कैफ ने प्यार के लिए तोड़ी थी धर्म की दीवार… पहली नजर में धड़कने लगा पूजा के लिए दिल, फिर रचाई शादी

6 गेंद में 4 विकेट… डे नाइट प्रैक्टिस मैच में हर्षित राणा का चला जादू, 2 बल्लेबाजों को तो खाता भी नहीं खोलने दिया

4 पिंक बॉल खेल चुका है भारत
भारतीय टीम ओवरऑल कुल 4 पिंक बॉल टेस्ट मैच खेल चुकी है. इनमें से तीन भारत ने अपने घर में खेले हैं जबकि एक ऑस्ट्रेलिया में खेले जो मेजबानों ने जीते. भारत को 2020 में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से हराया था. लेकिन इस समय भारतीय टीम आत्मविश्वास से लबरेज है. टीम पहला टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने को आतुर है. भारत ने पहला टेस्ट रोहित शर्मा के बगैर जीता था लेकिन दूसरे टेस्ट में हिटमैन की वापसी हो रही है.

भारत का एडिलेड में टेस्ट मैचों का परिणाम
भारत और ऑस्ट्रेलिया 1948 में पहली बार एडिलेड में भिड़े. इस टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 16 रन से जीता जबकि 1967 में मेजबानों ने भारत को 146 रन से हराया था. 1978 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 47 रन से मात दी जबकि 1981और 1985 में खेला गया टेस्ट ड्रॉ रहा. साल 1992 में भारत को 38 रन से हार मिली थी वहीं 1999 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 285 रन से शिकस्त दी थी. 2003 में भारत 4 विकेट से जीता वहीं 2008 में सीरीज ड्रॉ रही. 2012 में भारत 298 रन से हारा जबकि 2014 में 48 रन से हार मिली. 2018 में भारत एडिलेड टेस्ट 31 रन से जीता वहीं 2020 में यहां उसे 8 विकेट से हार मिली.

Tags: IND vs AUS, India vs Australia



Source link

Leave a Reply