
नई दिल्ली. न्यूज 18 इंडिया के अमृत रत्न शो में कई स्पोर्ट्स पर्सनालिटी शामिल हुई. इनमें से एक हरभजन सिंह भी थे. हरभजन सिंह ने शो के दौरान कई मुद्दों पर बात की. भज्जी ने इस दौरान यह भी कहा कि कहा कि मेरा बेटा आने वाले समय में सचिन तेंदुलकर से भी बड़ा बनेगा और वह दस नंबर की जर्सी पहनेगा. उन्होंने यह भी कहा कि उनके रोल मॉडल उनके पिता हैं.
हरभजन सिंह ने कहा,” मैंने सचिन की वजह से क्रिकेट नहीं छोड़ी. मैं 10 नंबर की जर्सी पहनना चाहता था लेकिन वह मुझे नहीं मिल सकती थी. लेकिन आने वाले समय में मेरा बेटा सचिन तेंदुलकर से भी बड़ा बनेगा औऱ वह 10 नंबर की जर्सी पहनेगा. मैं चाहता हूं कि आज की युवा पीढ़ी आने वाले समय में सभी बड़े क्रिकेटरों का रिकॉर्ड तोड़े. जोधवीर सिंह सचिन की जर्सी पहनेगा.”
हरभजन सिंह ने आगे बात करते हुए कहा, “मैं आज जो कुछ भी हूं अपने पिता की वजह से हूं. वहीं मेरे रोल मॉडल हैं. जब उनकी मौत हुई तो मैं पूरी तरह से टूट गया था. लेकिन मैं मुश्किलों से कभी पीछे नहीं हट. मैंने बहुत गलतियां की है और गलतियों से ही सीखा है.”
हरभजन सिंह ने भारत के लिए कुल 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 मैच खेले. हरभजन सिंह के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 417 विकेट हैं, वहीं वनडे में उन्होंने 269 विकेट ले चुके हैं और टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 25 विकेट अपने नाम किये. हरभजन सिंह के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि ये है कि वो 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वर्ल्ड कप जीत चुके हैं. वह दोनों बार टीम का हिस्सा रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 16:04 IST



