
Vaibhav Suryawanshi Batting: बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने दिग्गज सचिन तेंदुलकर की तरह शारजाह में ‘सैंड स्टॉर्म’ पारी खेली है. 13 वर्षीय वैभव ने यूएई के खिलाफ अंडर 19 एशिया कप मैच में धमाकेदार अर्धशतक जड़कर टीम को सेमीफाइनल का टिकट दिलाया. शुरुआती दो मुकाबलों में फ्लॉप रहे वैभव ने तीसरे और आखिरी लीग मैच में लाजवाब पारी खेली. वैभव को हाल में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ की बोली लगी. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा. यूएई के खिलाफ भारत को 138 रन का लक्ष्य मिला था. टीम इंडिया को इस मैच को कम से कम ओवर में जीतना था. वैभव आज अलग की मूड में दिखे. उन्होंने आते ही पहली गेंद पर छक्का जड़कर अपने इरादे जता दिए थे कि आज उन्हें रोक पाना आसान नहीं होगा. आज से ठीक 24 साल पहले क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में ही धुआंधार शतक जड़ा था जिसे ‘डेजर्ट स्टॉर्म’ का नाम दिया गया.
बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले बाएं हाथ के ओपनर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने यूएई के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 46 गेंदों पर 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 76 रन बनाए. उन्होंने 165.22 के स्ट्राइक रेट से रन जुटाए. वैभव ने अपने ओपनिंग जोड़ीदार आयुष म्हात्रे संग मिलकर 16.1 ओवर में 143 रन की अटूट साझेदारी कर भारत को ना सिर्फ जीत दिलाई बल्कि उसे सेमीफाइनल में पहुंचाया. भारतीय टीम के लिए यह मैच करो या मरो की तरह था. उसे इस मैच को बड़े अंतर से जीतना था. तभी उसे अंतिम 4 का टिकट मिलता. वैभव ने अपने कंधों पर जिम्मेदारी लेते हुए समझदारी भरी पारी खेली.
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा पहला अर्धशतक
बिहार के उदीयमान बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 ऑक्शन के बाद पहला अर्धशतक जड़ा. इससे पहले वह इस टूर्नामेंट के दो मैचों में जल्दी जल्दी आउट हो गए थे. शुरुआती दो मैचों में बल्ले से नाकाम होने के बाद उनकी आलोचना होने लगी थी लेकिन तारीफ करनी होगी भारतीय टीम प्रबंधन की जिन्होंने इस होनहार खिलाड़ी पर भरोसा जताया और लगातार उन्हें तीसरे मैच में उतारा. वैभव ने इस बार निराश नहीं किया और उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज से दिखा दिया कि आने वाले समय के वो सुपर स्टार हैं
सचिन की पारी को इसलिए कहा गया ‘सैंड स्टॉर्म’
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 22 अप्रैल 1998 को कोका कोला कप के में शारजाह में ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 143 रन की पारी खेली थी. 1998 में कोका कोला कप का आयोजन शारजाह में हुआ था. सीरीज का छठा मुकाबला 22 अप्रैल को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 284 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की पारी जब डक हुई तो ब्रेक के दौरान तूफान आया था. कुछ देर बाद तूफान तो चल गया. लेकिन बाद में सचिन ने जो तूफानी पारी खेली वह आज भी क्रिकेटप्रेमियों के जेहन में है. पारी का आगाज करने उतरे तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए 131 गेद पर 143 रन की विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 5 छक्के लगाए. इसी पारी को सैंड स्टॉर्म कहा गया.
Tags: Asia cup, Sachin tendulkar
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 17:01 IST



