You are currently viewing IPL में नहीं पर गेंदबाजों पर कहर बन टूटा, 6 दिन में में दूसरी तूफानी सेंचुरी से रचा इतिहास

IPL में नहीं पर गेंदबाजों पर कहर बन टूटा, 6 दिन में में दूसरी तूफानी सेंचुरी से रचा इतिहास



नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में गुजरात के उर्विल पटेल को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. इस बात का गुस्सा उन्होंने गेंदबाज पर उतारा है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 6 दिन में दूसरी तूफानी सेंचुरी जमाकर धमाका कर दिया. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने चौकों छक्कों की बारिश कर पहले 28 बॉल पर सेंचुरी ठोकी थी और अब 36 गेंद पर शतक ठोक तमाम फ्रेंचाइजी टीम को जवाब दिया.

गुजरात के उर्विल पटेल इस वक्त गजब के फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने भारतीय टी20 में सबसे तेज शतक लगाने के सिर्फ छह दिन बाद फिर से सुर्खियां बटोरी हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तराखंड के खिलाफ 36 गेंदों में शतक जड़ते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. इंडियन प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन में ना बिकने के बाद इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबको जवाब दिया है.

तोड़ चुके हैं ऋषभ पंत का रिकॉर्ड

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उर्विल ने पहले ही त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों में शतक लगाकर ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. उत्तराखंड के 183 रनों के जवाब में गुजरात ने उर्विल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत सिर्फ 13.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. 26 साल के उर्विल ने 41 गेंदों में नाबाद 115 रन बनाए. इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 11 छक्के लगाए. इस शानदार पारी के दौरान वह 40 गेंदों के भीतर दो टी20 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए.

उनका पिछला शतक भी इंदौर में आया था जब गुजरात त्रिपुरा के खिलाफ 156 रनों का पीछा कर रहा था. इस मैच में रविकुमार समरथ और आदित्य तारे ने उत्तराखंड के लिए 183 रन बनाए थे लेकिन उर्विल के इरादे कुछ और ही थे. उन्होंने अब अपने शानदार प्रदर्शन के लिए दो मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीते हैं. गुजरात अब ग्रुप बी की तालिका में टॉप पर है. बड़ौदा के खिलाफ अपना पहला मैच हारने के बाद उन्होंने लगातार पांच जीत के साथ टॉप स्थान हासिल किया है.

गुजरात ने कर दिया था रिलीज

उर्विल 2023 में गुजरात टाइटन्स टीम का हिस्सा थे लेकिन अगले साल उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया. उन्होंने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी अपना नाम दर्ज कराया था लेकिन 30 लाख के बेस प्राइस के बावजूद उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला.

Tags: Syed Mushtaq Ali Trophy



Source link

Leave a Reply