
- December 06, 2024, 11:24 IST
- cricket NEWS18HINDI
एडीलेड. पर्थ टेस्ट में मिली बड़ी हार का असर ऑस्ट्रेलियाई फैंस में देखने को मिला जब बड़ी संख्या में अलग अलग ग्रुप में लोग स्टेडियम पहुंचे और कंधे से कंधा मिलाकर टीम का उत्साह बढ़ाते नजर आए.नतीजा ये कि टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले सेशन में टीम इंडिया के तीन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को आउच करके पवेलिएन भेज दिया.



