
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है. विराट पहली पारी में फ्लॉप रहे. भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर का मानना है कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की ऑफ स्टंप के बाहर अपनी कमजोरी को दूर करने का तरीका नहीं तलाशने की ‘जिद’ के कारण उनका बल्लेबाजी औसत 50 से घटकर 48.13 पर आ गया है.
कोहली के आउट होने के बाद मांजरेकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ विराट का औसत अब 48 के आसपास पहुंचने का एक महत्वपूर्ण कारण ऑफ स्टंप के बाहर की कमजोरी है. इससे भी बड़ी बात यह है कि वह इससे निपटने के लिए कोई अन्य तरीका न अपनाने की जिद पर अड़े हैं.’’
कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में पर्थ में खेले गये शुरुआती टेस्ट में शतक लगाकर खेल के प्रारूप में लंबे समय से चले आ रहे शतकों के सूखे को खत्म किया था. वह हालांकि शुक्रवार को यहां शुरू हुए दूसरे टेस्ट में अपनी लय बरकरार नहीं रख सके और सात रन पर आउट हो गये.
कोहली तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की ऑफ स्टंप के बाहर उछाल लेती गेंद पर बल्ला अड़ा कर स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे. कुछ साल पहले तक टेस्ट में कोहली का औसत 54-55 के आसपास था लेकिन लंबे समय तक बड़ी पारी खेलने में विफल रहने के कारण 2022 में उनका औसत 50 के नीचे गिर गया था. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू सीरीज में 15.50 की औसत से सिर्फ 93 रन बनाये थे.
Tags: India vs Australia, Sanjay Manjrekar, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 17:30 IST



