You are currently viewing 31 की उम्र में तेज गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास, बोला- ‘मेरा सफर…’ BCCI से क्या कहा?

31 की उम्र में तेज गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास, बोला- ‘मेरा सफर…’ BCCI से क्या कहा?



नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत (Ankit Rajpoot) ने 31 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. अपने आईपीएल करियर में कई फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने वाले इस लंबे कद के तेज गेंदबाज ने कहा है कि वह अब बाहर होने वाले लीग्स में हिस्सा लेंगे. इस वजह से उन्होंने भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

अंकित ने एक पोस्ट में लिखा, “आज, बहुत आभार और विनम्रता के साथ, मैं भारतीय क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं. 2009-2024 तक का मेरा सफ़र मेरे जीवन का सबसे शानदार दौर रहा है. मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स 11 पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा मुझे दिए गए मौकों के लिए आभारी हूं.

Ind vs Aus: चोटिल है टीम इंडिया का तेज गेंदबाज, फिर भी गेंदबाजी करने से नहीं आ रहा बाज, बुमराह ने बताया नाम

अंकित ने आगे लिखा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं क्रिकेट की दुनिया में अब नए मौकों की तलाश करूंगा. मेरा मानना ​​है कि एक क्रिकेटर के रूप में यह मेरी जर्नी का अगला चरण है और मैं इस नए चैप्टर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं. मैं उन सभी टीमों के साथियों को शुभकामनाएं देता हूं जिनका मैं हिस्सा रहा हूं.”

बता दें कि राजपूत ने 2012-13 के रणजी सेशन में यूपी के लिए फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया और अपने रेड बॉल के करियर में 248 विकेट लेने में सफल रहे. राजपूत के नाम आईपीएल में पांच विकेट लेने का भी रिकॉर्ड है. उन्होंने 29 मैचों में कुल 24 विकेट लिए हैं. हालांकि, उन्होंने आईपीएल 2020 के बाद से उन्होंने आईपीएल में कोई मैच नहीं खेला है और हाल ही में नीलामी में भी उन्हें नहीं खरीदा गया. इस सीजन अंकित ने कुछ रणजी मैच भी खेले और दोनों में ही उन्हें विकेट नहीं मिला.

Tags: Indian cricket



Source link

Leave a Reply