
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच एडिलेड टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है. पहले दिन का खेल खत्म हो गया है लेकिन पहले दिन के खेल में कई मजेदार घटनाएं घटी. इनमें से एक मार्नस लाबुशेन और मोहम्मद सिराज के बीच हुई बहस भी शामिल है. मार्नस लाबुशेन के विकेट से हटने के बावजूद मोहम्मद सिराज ने उनकी तरफ गेंद फेंक दी. हालांकि, यह गेंद विकेट से दूर थी.
दरअसल, जब मेजबान टीम की पारी के 25वें ओवर में मार्नस लाबुशेन के आखिरी समय में पीछे हटने के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज नाराज हो गए. लाबुशेन ने फिर हंसते हुए अजीबोगरीब रिएक्शन दिया. हालांकि, दोनों के बीच थोड़ी बहुत दूर दूर से बातचीत भी हुई. मैदान पर यह साफ दिख रहा था कि दोनों ही एक दूसरे से खुश नहीं थे. एक फैन को अपने हाथ में कई कप पकड़े हुए देखा लाबुशेन का ध्यान भटक गया था.
मैदान पर बत्ती गुल पर ऑस्ट्रेलिया का मीटर चालू,
After becoming DSP, Mohammad Siraj never looked back and that’s what happened today between Siraj and Marnus #INDvsAUS pic.twitter.com/z02Q3AyOd3
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) December 6, 2024



