You are currently viewing Nitish Kumar Reddy Sixes: वाह नीतीश वाह! डेब्यू सीरीज में वो कमाल कर दिखाया जिसके लिए जिगरा चाहिए

Nitish Kumar Reddy Sixes: वाह नीतीश वाह! डेब्यू सीरीज में वो कमाल कर दिखाया जिसके लिए जिगरा चाहिए



नई दिल्ली. नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू सीरीज में दमदार छाप छोड़ी है. इस युवा ऑलराउंडर की जितनी तारीफ की जाए कम है. ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल वाली पिचों पर जहां भारत के स्टार बल्लेबाज रनों के लिए तरस रहे हैं उस विकेट पर नीतीश ने गजब का जिगरा दिखाया है. फिर चाहे पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 41 रन की बात हो या एडिलेड में जारी दूसरे टेस्ट की पहली पारी की 42 रन की बात हो. नीतीश ने मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे खूंखार गेंदबाजों अभी तक मुंहतोड़ जवाब दिया है. एडिलेड में जारी डे नाइट टेस्ट की पहली पारी में नीतीश ने स्टार्क और स्कॉट बोलैंड के ओवर में दर्शनीय छक्का जड़ा. जिसकी खूब चर्चा हो रही है.

21 वर्षीय नीतीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) की 54 गेंदों पर खेली गई 42 रन की दिलेरी पारी के दम पर भारत ने पहली पारी में 180 रन बनाए. अगर नीतीश ने ये रन नहीं बनाए होते तो भारतीय पारी 150 के आसपास सिमट सकती थी. नीतीश को दूसरे छोर से साथ मिला होता तो भारत का टोटल शायद 300 के आसपास भी पहुंच सकता था. लेकिन विराट कोहली से लेकर कप्तान रोहित शर्मा तक, सभी पिंक बॉल के सामने सस्ते में अपना विकेट गंवाते चले गए. डे नाइट टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजी रंग में नजर नहीं आई. नीतीश को टीम मैनेजमेंट का पूरा साथ है. उन्हें भारतीय टीम प्रबंधन ने खुलकर बैटिंग करने की आजादी दी है.

Champions Trophy: पाकिस्तान की निकली हेकड़ी… चैंपियंस ट्रॉफी पर सस्पेंस खत्म, भारत इस देश में खेलेगा अपने मैच

India U-19 vs Sri Lanka U-19 Asia Cup Semi Final Live Score: वैभव सूर्यवंशी के पचासे से भारत फाइनल में, 120 गेंद बाकी रहते जीता सेमीफाइनल





Source link

Leave a Reply