
नई दिल्ली. लंबे समय बाद किसी टूर्नामेंट में उतरे मोहम्मद शमी बुधवार को कुछ खास कमाल नहीं कर सके और पंड्या ब्रदर्स ने उनकी टीम को बाहर का रास्ता दिखा दिया. यह मुकाबला था सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का. टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा ने बंगाल को 41 रन के बड़े अंतर से हराया. इसके साथ ही हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बुधवार को चारों क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए. पहले मुकाबले में मध्य प्रदेश ने सौराष्ट्र को 6 विकेट से हराया. सौराष्ट्र ने पहले बैटिंग करते हुए 173 रन का स्कोर बनाया. जवाब में मध्य प्रदेश ने 4 गेंद बाकी रहते 4 विकेट खोकर मैच जीत लिया. मध्य प्रदेश की ओर से वेंकटेश अय्यर ने 2 विकेट झटके और 38 रन भी बनाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
दूसरे मुकाबले में बंगाल और बड़ौदा आमने-सामने थे. बड़ौदा ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 172 रन बनाए. उसकी ओर से शाश्वत रावत ने सबसे अधिक 40 रन बनाए. कप्तान क्रुणाल पंड्या (7) और हार्दिक पंड्या (10) बैटिंग में कमाल नहीं कर सके. मोहम्मद शमी ने अपनी टीम की ओर से 4 ओवर के स्पेल में 43 रन देकर 2 विकेट झटके. कनिष्क सेठ और प्रदीप्त प्रमाणिक को भी दो-दो विकेट मिले.
हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट झटके
बंगाल की टीम 173 रन के लक्ष्य के जवाब में 131 रन बनाकर आउट हो गई. उसकी ओर से शहबाज अहमद ने सबसे अधिक 55 रन बनाए. ऋत्विक रॉय चौधरी (29) और अभिषेक पोरेल (22) ने भी अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन बाकी बैटर 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके. नतीजा पूरी टीम 18 ओवर में सिमट गई. हार्दिक पंड्या, लुकमान मेरीवाला और अरित सेठ ने 3-3 विकेट झटके.
एक रन से फिफ्टी चूके पृथ्वी शॉ
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का तीसरा क्वार्टर फाइनल मुंबई और विदर्भ के बीच खेला गया. विदर्भ ने पहले बैटिंग करते हुए 221 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में मुंबई ने 6 ओवर में 82 रन ठोक दिए. मुंबई के लिए के लिए पृथ्वी शॉ ने 26 गेंद में 49 रन की बेहतरीन पारी खेली.
Tags: Hardik Pandya, Mohammed Shami, Prithvi Shaw, Syed Mushtaq Ali Trophy, Venkatesh Iyer
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 16:08 IST



