
नई दिल्ली. मारुति सुजुकी और हुंडई के बाद अब महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी ने घोषणा की है कि उनके एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) और सीवी (कॉमर्शियल व्हीकल) की पूरी रेंज में 3% तक की बढ़ोतरी की जाएगी.
महिंद्रा ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी कि बढ़ी हुई कीमतें जनवरी 2025 की शुरुआत से लागू होंगी. कंपनी ने बताया कि इनफ्लेशन और कमोडिटी की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते यह कदम उठाया गया है.
प्रीमियम ब्रांड्स भी कर चुकी हैं कीमत बढ़ाने का ऐलान
महिंद्रा से पहले कई अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियां जैसे मारुति सुजुकी, हुंडई, मर्सिडीज बेंज, BMW और ऑडी भी अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं. इन कंपनियों ने भी इनपुट कॉस्ट और लॉजिस्टिक्स खर्च में वृद्धि को कीमत बढ़ाने का मुख्य कारण बताया है.
ग्राहकों की जेब पर बढ़ेगा दबाव
जनवरी 2025 से लागू होने वाली इन कीमतों में वृद्धि का असर न सिर्फ बजट गाड़ियों पर पड़ेगा, बल्कि प्रीमियम और लग्जरी कार सेगमेंट के ग्राहकों को भी इसका सामना करना पड़ेगा. प्रमुख कंपनियों की कीमतें बढ़ाने के फैसले से आने वाले दिनों में गाड़ियों की खरीदारी महंगी हो सकती है.
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 14:02 IST



