You are currently viewing मोहम्मद सिराज पर भड़के सुनील गावस्कर, आखिर ऐसा क्यों किया…हीरो बनने का मौका था लेकिन विलेन बन गए

मोहम्मद सिराज पर भड़के सुनील गावस्कर, आखिर ऐसा क्यों किया…हीरो बनने का मौका था लेकिन विलेन बन गए



नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट का माहौल दूसरे दिन बिल्कुल गरम नजर आया. भारतीय टीम पहली पारी में महज 180 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाने में कामयाब हुई. पहली पारी के आधार पर 157 रन की अहम बढ़त हासिल की. भारत के खिलाफ इस पारी में ऑस्ट्रेलिया से स्टार ट्रेविस हेड ने शानदार 140 रन की पारी खेली. उनको आउट करने के बाद मोहम्मद सिराज का इशारा करना पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को पसंद नहीं आया. उन्होंने कहा कि जहां हीरो बनने का मौका था वहां सिराज विलेन बन गए.

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में खेल रही है. एडिलेड टेस्ट के दो दिन के खेल में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों एक एक पारी खेल चुके हैं. 180 रन पर ऑलआउट होने के बाद भारत ने मेजबान टीम को 337 रन पर समेटने में कामयाबी हासिल की. मोहम्मद सिराज ने साथी जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर कुल 8 विकेट चटकाए. दोनों के खाते में 4-4 विकेट रहे. सिराज ने 140 रन की पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड किया और उसके बाद ऐसा जश्न मनाया जिससे वो भड़क गए.





Source link

Leave a Reply