
एडीलेड. क्रिकेट के मैदान पर रिकॉर्ड टूटते और बनते है पर वेलिंगटन के मैदान पर इंग्लैंड ने जो रिकॉर्ड अपने नाम किया वो सहीं मायनों में उनके ही नाम होना था. इतिहास की सबसे पुरानी टीम इग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में 5 लाख रन पूरे किए और एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. ऐसा करने वाली वह दुनिया की पहली टीम बन गई है.
इतिहास का पहला टेस्ट इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 1877 में लंदन ओवल के मैदान पर खेला गया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 45 रन से जीता था. तब से क्रिकेट में बहुत कुछ बदला सिवाए इसके कि मैच जीतने के लिए जितना जरूरी रन बनाना है उतना ही जरूरी विकेट लेना. विकेट लेने में इग्लैंड भले ही पीछे रह गया हो पर रन बनाने में इंग्लैंड सबसे बहुत आगे निकल चुका है .
1082 टेस्ट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में 5 लाख रन बनाकर इतिहास रच दिया है. उसने ये कारनामा 1082 टेस्ट मैच में किया है. वह टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम है. इंग्लैंड के बाद टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है. उसने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 428794 रन बनाए हैं. वहीं भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में 278700 रन बना चुकी है.
सबसे ज्यादा शतक भी इंग्लैंड के नाम
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के नाम ही है. इस टीम के बल्लेबाज अभी तक 929 टेस्ट शतक लगा चुके हैं. इस मामले में भी ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है, जिसके बल्लेबाजों ने अभी तक 892 टेस्ट शतक लगाए हैं. वहीं भारतीय बल्लेबाजों ने अभी तक 552 टेस्ट शतक लगाए हैं .
जो रूट सौ बार 50+ रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने
वेलिंगटन के मैदान पर ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने सौ बार 50+ रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए. रूट अब केवल भारत के सचिन तेंदुलकर (119), जैक्स कैलिस (103) और रिकी पोंटिंग (103) से पीछे हैं. कुल मिलाकर वेलिंगटन टेस्ट मैच रिकॉर्ड बनाने वाले मैच के रूप में अपनी पहचान बना चुका है .
Tags: Ben stokes, Eng vs nz, Joe Root
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 15:34 IST



