You are currently viewing Paris Olympics 2024: अर्जुन बाबूता मेडल से चूके, 10 मीटर एयर राइफल में चौथे स्थान पर रहे

Paris Olympics 2024: अर्जुन बाबूता मेडल से चूके, 10 मीटर एयर राइफल में चौथे स्थान पर रहे


नई दिल्ली. भारत के लिए पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन मेडल की उम्मीद लेकर पुरुष निशानेबाज अर्जुन बाबूता भी चूक गए. 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में अच्छी शुरुआत करने के बाद एक शॉट खराब होने की वजह से वह मेडल की रेस से बाहर हो गए. बाबुता ने 630.1 लेकर सातवां स्थान हासिल करते हुए फाइनल में रविवार को जगह बनाई थी. सोमवार को फाइनल में 18 शॉट्स के बाद तीसरे स्थान पर बन हुए लेकिन 20 शॉट्स के बाद वो चौथे स्थान पर खिसक गए और मेडल जीतने से चूक गए.

अर्जुन अच्छी शुरुआत के बाद चूके 

अर्जुन ने बेहद शानदार शुरुआत की और पहला शॉट्स 10.7 का लगाया. उन्होंने 10.7, 10.2, 10.5, 10.4, 10.6 शॉट्स लागते हुए टॉप 3 में जगह बनाए रखी. पहले 5 शॉट्स से 52.4 अंक हासिल करने वाले अर्जुन ने अगले 5 शॉट्स में 10.7, 10.5, 10.4, 10.6, 10.4 मारते हुए कुल 105.0 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया.

एलिमिनेटर शॉट्स
शुरुआती 10 शॉट्स के बाद 8 में से एक एक निशानेबाज हर दो शॉट्स के बाद बाहर हो जाते हैं. एलिमिनेटर में अर्जुन ने 10.6 और 10.8 के शॉट्स मारे. इसके साथ वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए. पहले एलिमिनेशन के बाद इस भारतीय स्टार ने 9.9 और 10.6 अंक हासिल किए. वह लगातार दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. दूसरे एलिमिनेशन के बाद अर्जुन ने 10.2 और 10.7 अंक ले कर अपना दूसरा स्थान फिर हासिल किया. तीसरे एलिमिनेशन के बाद उन्होंने 10.5 और 10.1 का निशाना लगाया लेकिन वह चौथे स्थान पर खिसक गए. इसके बाद 10.5 और 9.5 के लगाए शॉट्स ने उनकी उम्मीदों को तोड़ दिया और वो मेडल की दौड़ से बाहर हो गए.

तीसरे दिन शूटिंग में निराशा
भारत के लिए पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन मेडल की उम्मीद लेकर उतरी 20 साल की रमिला जिंदल 10 मीटर एयर राइफल में अपना बेस्ट देने से चूक गईं. शुरुआती 10 शॉट्स के बाद चौथे स्थान पर रहने वाली रमिता अगले चार शॉट्स लगाते हुए सातवें स्थान पर फिसल गई और मेडल की दौड़ से बाहर हो गई.

Tags: Paris olympics



Source link

Leave a Reply