
नई दिल्ली. अंडर 19 एशिया कप 2024 (Under 19 Asia Cup Final) का फाइनल मुकाबला कुछ देर बाद भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. दोनोंं टीमें इसके लिए तैयार है. भारत ने 8 बार इस खिताब को अपने नाम किया. वह 9वीं बार चैंपियन बनना चाहेगा. वहीं, बांग्लादेश ने 2023 में सेमीफाइनल में भारत को हराने के बाद फाइनल में भी जीत दर्ज की थी. सभी की नजर टीम इंडिया के वैभव सूर्यवंशी पर होंगी. जो इस टूर्नामेंट में कमाल का परफॉर्म कर रहे हैं.
दोनों टीमों का स्क्वॉड:
भारत की अंडर 19 टीम: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्दार्थ सी, मोहम्मद अमान (कप्तान), केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (डब्ल्यू), किरण चोरमले, हार्दिक राज, चेतन शर्मा, युधाजीत गुहा, अनुराग कवाडे, समर्थ नागराज, मोहम्मद एनान, प्रणव पंत
बांग्लादेश की अंड19 टीम: जवाद अबरार, कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), मोहम्मद शिहाब जेम्स, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (डब्ल्यू), देबाशीष सरकार देबा, मोहम्मद रफी उज्जमान रफी, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, मारुफ मृधा, अल फहद , इकबाल हुसैन इमोन, एमडी रिज़ान होसन, अशरफुज्जमां बोरेनो, एमडी रिफत बेग, साद इस्लाम रज़िन



