You are currently viewing विराट ने बनाया प्लान, रोहित करते रहे इनकार… और किंग की बात मान सिराज ले गए विकेट, देखें VIDEO

विराट ने बनाया प्लान, रोहित करते रहे इनकार… और किंग की बात मान सिराज ले गए विकेट, देखें VIDEO



नई दिल्ली. भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अगर कोई खिलाड़ी सबसे अधिक एक्टिव नजर आया है तो वह विराट कोहली हैं. ब्रिस्बेन टेस्ट में एक बार फिर दिखा कि कोहली ना सिर्फ साथी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं, बल्कि गेंदबाजों के लिए प्लान भी बनाते हैं. ऑस्ट्रेलिया जब दूसरी पारी में बैटिंग कर रहा था और मोहम्मद सीरीज बॉलिंग के लिए तैयार हो रहे थे, तब विराट कोहली ने उन्हें ऐसी कुछ सलाह दी, जिससे रोहित शर्मा सहमत नहीं थे. बाद में कोहली के प्लान पर ही सिराज ने बॉलिंग की और विकेट भी लिया.

विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज की सारी बातचीत कैमरे में कैद है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ओवर के बीच में जब खिलाड़ी छोर बदल रहे थे तब कोहली, रोहित और सिराज करीब आते हैं. इस पर विराट कोहली कहते हैं कि ओवर दा विकेट डाल… रोहित इसका विरोध करते हैं और कहते हैं कि ओवर से उसके लिए पैर खोलना आसान हो जाएगा. इस पर आगे बढ़ चुके विराट वापस रोहित और सिराज के पास आते हैं. विराट कोहली फिर कहते हैं, ‘नहीं नहीं. ओवर से अगर यह स्क्रैम्बल बॉल डालेगा मिडिल स्टंप पर तो आउट होने का चांस है. स्क्वेयर लेग पीछे दे दे इनस्विंग के लिए और ओवर से डालने दे.’





Source link

Leave a Reply