You are currently viewing IND vs AUS: पहले टेस्ट के बीच में ही टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं रोहित शर्मा, किस दिन होंगे शामिल?

IND vs AUS: पहले टेस्ट के बीच में ही टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं रोहित शर्मा, किस दिन होंगे शामिल?


नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत जल्द होगी. पहले टेस्ट के लिए रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं है. लेकिन खबर आई है कि वह रविवार को स्क्वॉड में शामिल हो जाएंगे. लेकिन प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं होंगे. रोहित शर्मा की जगह पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह कप्तानी संभालेंगे. रोहित शर्मा 24 नवंबर को टीम के सा जुड़ जाएंगे.

इएसपीएन क्रिकइनफो की रिपोर्ट के अनुसार रोहित रविवार को टीम के साथ होंगे. पहले उनका ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुरुआती टेस्ट मैचों में खेलना तय नहीं था. लेकिन बेटे के जन्म के बाद वह ऑस्ट्रेलिया के लिए तैयार हैं. हाल में उनकी वाइफ रितिका सजदेह ने लड़के बेबी ब्वॉय को जन्म दिया था.

बुमराह ने पहले भी की है कप्तानी
बुमराह ने इससे पहले 2022 में टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी की थी. रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह भारत के सभी फ़ॉर्मेट के कप्तान के रूप में चुना गया था, कोविड-19 से पॉजिटिव होने के कारण रोहित नहीं खेले थे. जिसकी वजह से बुमराह ने कप्तानी की थी. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में कप्तानी की थी. हालांकि, इंग्लैंड इस मैच को 7 विकेट से जीत गया था.

FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 19:29 IST



Source link

Leave a Reply