You are currently viewing Fab-4 कोहली-स्मिथ-रूट-विलियम्सन… एक ने जड़ा शतक, बाकी 3 का कैसा रहा खेल. साथ खेलने उतरे चारों दिग्गज

Fab-4 कोहली-स्मिथ-रूट-विलियम्सन… एक ने जड़ा शतक, बाकी 3 का कैसा रहा खेल. साथ खेलने उतरे चारों दिग्गज



नई दिल्ली. विराट कोहली-स्टीव स्मिथ, जो रूट-केन विलियम्सन. 10-12 साल से क्रिकेट वर्ल्ड पर राज कर रहे ये चारों खिलाड़ी 6 से 8 दिसंबर तक रोज मैदान पर उतरे. मॉडर्न क्रिकेट के फैब फोर कहलाने वाले कोहली-स्मिथ-रूट-विलियम्सन के फैंस अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियो की तुलना अक्सर करते हैं. छह से आठ दिसंबर ने इसका सबसे बेहतरीन मौका दिया. इनमें से एक खिलाड़ी ने तो शतक जड़कर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचाया. लेकिन बाकी तीन ने निराश किया. आइए देखते हैं कि इन तीन दिनों के ‘चार यार’ का प्रदर्शन कैसा रहा.

कोहली अपने गढ़ में निराश कर गए
विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. खासकर एडिलेड में, जहां वे 5 शतक लगा चुके हैं. लेकिन इस बार पिंक टेस्ट में उनका जादू नहीं चला. विराट कोहली पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 11 रन बनाकर आउट हो गए. यानी पूरे मैच में वे 20 रन भी नहीं बना सके.

WTC Final Scenario: एक और टीम का पत्ता साफ, टॉप-2 से बाहर हो जाएगा भारत, रेस में बचे सिर्फ 4, बस कोई चमत्कार ना हो

घर में भी नहीं चला स्मिथ का बल्ला
विराट कोहली के ही साथ इस मैच में स्टीव स्मिथ भी खेल रहे थे. इन दिनों आउट ऑफ फॉर्म चल रहे स्मिथ ने भी कोहली की तरह निराश किया. वे पहली पारी में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, उनकी एक पारी अभी बाकी है. लेकिन अभी यह नहीं कहा जा सकता कि उन्हें दोबारा बैटिंग का मौका मिलेगा भी या नहीं. अगर भारत अ दिसंबर यानी रविवार को अच्छा प्रदर्शन नहीं करता तो स्मिथ की बैटिंग आने की सूरत नहीं बनने वाली.

विलियम्सन भी कर गए निराश
फैब फोर के सबसे जेंटलमैन कहलाने वाले केन विलियम्सन भी अपने फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे.हालांकि, उनका प्रदर्शन विराट कोहली और स्टीव स्मिथ से बेहतर रहा. केन विलियम्सन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 37 रन बनाए. लेकिन जब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 583 रन का असंभव सा लक्ष्य मिला तो केन जल्दी पैवेलियन लौट गए. उन्होंने दूसरी पारी में सिर्फ 4 रन बनाए.

जो रूट का शतक, इंग्लैंड जीता
फैब फोर में शामिल दिग्गजों में पिछले तीन-चार साल में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन जो रूट का रहा है. अंग्रेज बैटर ने यह सिलसिला वेलिंगटन टेस्ट में भी बरकरार रखा. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 106 रन की पारी खेली. यह उनका 36वां टेस्ट शतक है. जो रूट पहली पारी में 3 रन बनाकर आउट हो गए थे. इंग्लैंड ने यह मैच 323 रन से जीत लिया.

Tags: Joe Root, Kane williamson, Steve Smith, Virat Kohli



Source link

Leave a Reply