You are currently viewing क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी बेईमानी, ऑस्ट्रेलिया ने किया कुछ ऐसा कि पूरी दुनिया ने कोसा, ICC नियम बदलने को हुई मजबूर

क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी बेईमानी, ऑस्ट्रेलिया ने किया कुछ ऐसा कि पूरी दुनिया ने कोसा, ICC नियम बदलने को हुई मजबूर



नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भी गजब है. उसे दो नाव की सवारी पसंद है. ऑस्टेलियन क्रिकेटर खेलभावना की भी खूब बात करते हैं और मौका मिलते ही बेईमानी करने पर नहीं चूकते. क्रिकेट इतिहास की कुछ बड़ी बेईमानी ऑस्ट्रेलिया के ही नाम दर्ज है. एक बार तो ऑस्ट्रेलिया ने ऐसी ‘बेईमानी’की कि उसके बाद आईसीसी को नियम ही बदलना पड़ गया, ताकि कोई दूसरा ऐसा ना कर सके. यह सारी बेईमानी दुनिया को ज्ञान देने वाले ऑस्ट्रेलिया के मशहूर चैपल ब्रदर्स ने की थी.

ऑस्ट्रेलिया की जिस बेईमानी की बात कर रहे हैं वह 1981 के एक वनडे मैच की है.ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 235 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 49.5 ओवर में 8 विकेट पर 239 रन बना लिए थे. न्यूजीलैंड को मैच टाई कराने के लिए आखिरी गेंद में 6 रन चाहिए थे. ऑस्ट्रेलिया यह मैच हार नहीं सकता था, फिर भी उसके गेंदबाज ट्रैवर चैपल ने ऐसा कुछ किया, जिसे खेल भावना के लिहाज से बेहद खराब माना गया.

Ind vs Aus 3rd Test Brisbane Weather Forecast: तीसरे टेस्ट में पांचों दिन बारिश की भविष्यवाणी… क्या रद्द हो जाएगा गाबा टेस्ट, जानिए रिपोर्ट कार्ड

ट्रैवर चैपल ने ने खेल भावना का मजाक अपने भाई ग्रेग चैपल के कहने पर उड़ाया, जो उस समय ऑस्ट्रेलिया के कप्तान भी थे. ग्रेग चैपल ने अपने भाई ट्रैवर चैपल से आखिरी गेंद अंडरआर्म फेंकने को कहा. यह नियम के खिलाफ नहीं था, लेकिन तब भी इसे कोई भी सही नहीं मानता था और यही कारण है कि इससे पहले किसी ने भी इंटरनेशनल मैच में ऐसी हरकत नहीं की थी.

ट्रैवर चैपल ने आखिरी गेंद अंडरआर्म फेंकी. एक तरह से उन्होंने गेंद को सिर्फ स्टंप के सीध में लुढ़का भर दिया. गेंद पिच पर लुढ़कती हुई, जिसे आम बोलचाल में सुर्रा कहते हैं, के अंदाज में बैटर ब्रायन मैकेनी के पास पहुंची. उन्होंने इसे बैट से रोक भर दिया. जाहिर है ऐसी गेंद पर बाउंड्री पार तो भेजा नहीं जा सकता था. ब्रायन मैकेनी ने भी ऐसी कोशिश नहीं की लेकिन उन्होंने गेंद को रोकने के बाद बैट को गुस्से में फेंक जरूर दिया.

ट्रैवर चैपल के अंडरआर्म ‘टैलेंट’ की पूरे क्रिकेट जगत में आलोचना की. हर किसी ने कहा कि यह क्रिकेट के नियमों का मखौल उड़ाया गया है. आईसीसी भी हरकत में आई और इस घटना के बाद उसने नियम बदल दिया. इसके बाद अंडरआर्म बॉलिंग की मान्यता खत्म हो गई. यह खेलभावना के विपरीत तो पहले भी माना जाता था, अब नियमों में भी इसे प्रतिबंधित कर दिया गया.

Tags: Australia Cricket Team, Australia vs New Zealand, Greg Chappell



Source link

Leave a Reply