You are currently viewing IND vs AUS: केएल राहुल ने बता दिया कामयाबी का मंत्र, सम्मान करो और छोड़ो… फिर बनाओ ढेर सारे रन

IND vs AUS: केएल राहुल ने बता दिया कामयाबी का मंत्र, सम्मान करो और छोड़ो… फिर बनाओ ढेर सारे रन


नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में केएल राहुल ने सबसे अधिक गेंदें खेली हैं और सबसे अधिक रन भी बनाए हैं. केएल राहुल ने तीसरे टेस्ट में फॉलोऑन बचाने में बड़ी भूमिका बनाई. उन्होंने टीम की ओर से सबसे अधिक 84 रन बनाए. रोहित शर्मा की जगह ओपन करने वाले राहुल ने मैच के बाद अपनी सफलता का मंत्र भी बताया. यह मंत्र है- शुरुआती 30 ओवर में डिफेंस मजबूत रखना, गेंदबाजों को सम्मान देना और पुरानी गेंद पर रन बनाना है.

ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद केएल राहुल ने कहा, ‘देखिए, हर किसी की अपनी-अपनी योजनाएं होती हैं. आपको टॉप ऑर्डर में बैटिंग करने के लिए थोड़ी किस्मत की भी जरूरत होती है. अगर आप शुरुआती 10-15 ओवर में अच्छा खेल पाते हैं और थोड़ा आत्मविश्वास हासिल कर लेते हैं तो आपके लिए चीजें थोड़ी आसान हो जाती हैं. फिर आप अच्छा महसूस करने लगते हैं और आपको ऑस्ट्रेलिया में कूकाबूरा गेंद के साथ गति और उछाल के साथ खेलने में मजा आने लगता है.’

केएल राहुल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक धैर्य और दृढ़ता की मिसाल रहे हैं जबकि अन्य भारतीय बल्लेबाज नई गेंद के खिलाफ कमजोर नजर आए हैं. केएल राहुल ने इस बारे में कहा, ‘यह सभी के लिए शुरुआती 20-30 गेंद को पार करने के बारे में है. हर कोई ऐसा करने की पूरी कोशिश कर रहा है और यह एक लंबी सीरीज है. हमने अब तक तीन मैच में पांच पारियां खेली हैं इसलिए मुझे यकीन है कि अगली बार जब हम बल्लेबाजी करेंगे तो हर कोई अपनी खुद की योजना बनाएगा.’

किसने टपकाया मैच, ऑस्ट्रेलिया के हाथ से कैसे फिसला टेस्ट, किसने पलटी बाजी? 5 कारण जिससे भारत ने की वापसी

Villain of the match: लाजवाब शतक बनाकर भी विलेन बना बैटर, भारत के लिए वरदान बन गई एक गलती

उन्होंने कहा, ‘शुरुआती 30 ओवर में आप केवल एक ही चीज कर सकते हैं कि अपने डिफेंस को मजबूत करें. कोशिश करें और सम्मान करें कि पहले 30 ओवर गेंदबाजों का समय है और उन्हें उनका समय दें. गेंदों को छोड़ें, जितना संभव हो उतना ठोस खेलने की कोशिश करें और फिर गेंद के पुराने होने पर इसका फायदा उठाने की कोशिश करें. यही मेरी योजना है और यह बहुत सरल है और मुझे यकीन है कि यह सभी के लिए योजना है.’

IND vs AUS 3rd Test, India vs Australia Test, Akash deep, Jasprit Bumrah, KL Rahul, Ravindra Jadeja, Josh Hazlewood, Steve Smith, Team India, केएल राहुल,

राहुल ने कहा कि विदेशी दौरों पर बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है. उन्होंने कहा, ‘जब आप विदेश दौरा करते हैं और जब आप बेहतरीन तेज गेंदबाजों का सामना कर रहे होते हैं तो आपको पहले 20-30 ओवरों का सम्मान करना होता है. अगर स्विंग कर रही है तो आपको उसका सम्मान करना होता है. आपको वह समय तेज गेंदबाजों को देना होता है और उस दबाव को झेलना होता है और रन बनाने के लिए अपने समय का इंतजार करना होता है.’

IND vs AUS: इस एक चौके में क्या था कि उछल पड़े कोहली, गंभीर संग किया हाईफाई, छिपाए ना छिपी रोहित की मुस्कान

राहुल ने कहा कि पिछले मैच में उन्हें गुलाबी गेंद को समझने में मुश्किल हुई थी. भारत जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप के बीच 10वें विकेट की 39 रन की नाबाद साझेदारी की बदौलत फॉलोआन से बचाने में सफल रहा. बारिश की संभावना के कारण यह टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा है.

केएल राहुल ने आकाश दीप और बुमराह की बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया. उन्होंने कहा, ‘हां, जब निचला क्रम रन बनाता है तो काफी अच्छा लगता है. हम अपनी बैठक में इस बारे में काफी बात करते हैं और गेंदबाजों ने अपनी बल्लेबाजी पर भी काफी मेहनत की है. आज हमें मैच में बने रहने का कोई रास्ता निकालना था और मुझे लगता है कि आकाश और बुमराह ने अंत में ऐसा किया.’ (इनपुट भाषा)

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, KL Rahul, Team india



Source link

Leave a Reply