You are currently viewing क्या Punch, क्या Nexon, टाटा की कई कारों पर मिल रही है 1 लाख से भी ज्यादा की छूट, उठा लें फायदा

क्या Punch, क्या Nexon, टाटा की कई कारों पर मिल रही है 1 लाख से भी ज्यादा की छूट, उठा लें फायदा


नई दिल्ली. टाटा डीलरशिप्स 2024 मेड Nexon, Harrier, Safari, Punch, Tiago, Tigor और Altroz पर बड़ी छूट दे रही हैं. ऐसे में अगर आप नई SUV खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए ये अच्छा वक्त हो सकता है. क्योंकि, टाटा की कारें अपनी सेफ्टी के लिए खासतौर काफी पॉपुलर हैं. आइए जानते हैं कि किस मॉडल पर कितनी बचत कर पाएंगे.

ऑटोकारइंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा सफारी पर इस महीने 70,000-1.40 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं. ये डिस्काउंट अलग-अलग वेरिएंट्स पर निर्भर करेंगे. इस डिस्काउंट का फायदा ग्राहक एसयूवी के मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट पर ले सकेंगे. टाटा सफारी 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन के साथ आती जो 170hp और 350Nm जनरेट करती है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर से मिलता है.

हैरियर अगस्त के महीने में 1.20 लाख रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है. 15.49 लाख रुपये से 26.44 लाख रुपये की कीमत वाली हैरियर में सफारी की तरह ही FCA-सोर्स 2.0-लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इसका मुकाबला महिंद्रा XUV700, MG Hector और Jeep Compass से है.

ये भी पढ़ें: Tata की इस SUV पर लोगों ने लुटाया खूब प्यार, बना डाला सेल का रिकॉर्ड, 6.13 लाख है शुरुआती कीमत

इसी तरह Tata Nexon की बात करें तो इस SUV पर अगस्त के महीने पर 16,000-1 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. नेक्सन की कीमत 8 लाख रुपये से 15.80 लाख रुपये के बीच है और इसमें 115hp, 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ-साथ 120hp, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिलता है. नेक्सन का मुकाबला किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू और मारुति ब्रेजा जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से है.

Tata Tiago पर इस महीने टाटा द्वारा 60,000 रुपये तक की छूट दे रही है. इसमें 35,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज/स्क्रैपेज लाभ और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. 5.65 लाख रुपये से 8.90 लाख रुपये की कीमत वाली टियागो 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, और इसमें CNG विकल्प भी मिलता है.

इसी तरह अगस्त के महीने में टाटा डीलरशिप्स द्वारा Tata Tigor पर 55,000 रुपये तक और Tata Punch पर 18,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. (नोट- आपको बता दें कि ये डिस्काउंट अलग-अलग शहर में अलग-अलग हो सकता है. साथ ही ये स्टॉक पर भी निर्भर करता है. ऐसे में अपने लोकल डीलर से जरूर पता कर लें.)

Tags: Auto News, Car Bike News



Source link

Leave a Reply