नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने हाल में दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात की. 12 साल बाद दोनों जिगरी यार मिले. 2007 के टी20 वर्ल्डकप फाइनल में आखिरी ओवर फेंकने वाले जोगिंदर ने धोनी से मिलने के बाद खुशी जताते हुए कहा कि 12 साल बाद आपसे मिलने का मजा आज अलग था. जोगिंदर शर्मा वर्तमान में हरियाणा में DSP पद पर तैनात हैं. बताया जा रहा है कि धोनी एक विज्ञापन की शूटिंग में चंडीगढ़ गए थे. इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई. जोगिंदर शर्मा ने पिछले साल फरवरी में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया था.
टीम इंडिया के पूर्व पेसर जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर धोनी (MS Dhoni) से मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर की. उन्होंने इन तस्वीरों पर लिखा,’ लंबे समय बाद माही से मिलकर अच्छा लगा. आपसे 12 साल बाद मिलने का आज मजा ही अलग था.’ जोगिंदर शर्मा ने 2007 के टी20 विश्व कप में भारत को ट्रॉफी दिलाने में अहम रोल अदा किया था. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी कर भारत को पहली बार टी20 में वर्ल्ड चैंपियन बनाया था.



