
India’s Memorable Win of GABBA. भारत की विदेश में जीत हमेशा ही यादगार रही है लेकिन गाबा की याद है कि जाती नहीं. तभी तो भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया से मुकाबले के लिए गाबा पहुंची तो खिलाड़ी यादों में खो गए. टीम ने मैदान का चक्कर लगाकर यादों को ताजा किया और जीत के लिए भीतर वह जोश भरा, जिसकी बदौलत उसने गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा था. 2021 में जिस टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था, उसमें रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ओपन किया था. दोनों खिलाड़ी अब भी टीम में हैं. हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि रोहित मैच में ओपन करेंगे या नहीं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया शनिवार से
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा में शनिवार से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह गाबा में 4 साल में दूसरा टेस्ट मैच होगा. भारत ने पिछली बार ऑस्टेलिया के खिलाफ 329 रन का टारगेट चेज कर मुकाबला जीता था. इसमें कोई शक नहीं कि यह विदेश में भारत की सबसे यादगार और मुश्किल जीत में से एक थी, जिसे शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने आसान बनाया था.
2021 में तोड़ा था कंगारुओं का घमंड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह यादगार टेस्ट 15 से 19 जनवरी के बीच 2021 में खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए, जिसका जवाब भारत ने 336 रन बनाकर दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 294 रन ठोक दिए. इस तरह भारत को जीत के लिए 328 रन का लक्ष्य मिला. जब भारत लक्ष्य का पीछा करने उतरा तो उसे पता था कि ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर 1988 के बाद कभी नहीं हारा था. यानी भारत को ना सिर्फ बड़ा लक्ष्य हासिल करना था, बल्कि कंगारुओं के उस गुरूर को भी तोड़ना था कि उन्हें ब्रिसबेन में कोई नहीं हरा सकता.
रोहित फ्लॉप, गिल ने संभाला मोर्चा
328 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही. ओपनर रोहित शर्मा 7 रन बनाकर चलते बने. लेकिन इसके बाद शुभमन गिल (91) और चेतेश्वर पुजारा (56) क्रीज पर डट गए. इन दोनों ने 114 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को इस बात का अहसास करा दिया कि उसका किला खतरे में है. गिल 91 रन बनाकर आउट हुए तो कप्तान अजिंक्य रहाणे क्रीज पर उतरे. उन्होंने पुजारा का अच्छा साथ दिया और टीम को 167 रन तक ले गए. इस स्कोर पर रहाणे आउट हो गए और अब पुजारा का साथ देने के लिए ऋषभ पंत क्रीज पर उतर चुके थे.
पंत अंत तक रहे थे नाबाद
पुजारा और ऋषभ पंत भारत को 228 के स्कोर तक ले गए. अब टीम जीत से 100 दूर थी. जीत का भरोसा जग चुका था, उसे बस कायम रखना था. लेकिन तभी पुजारा आउट हो गए. इसके बाद पंत का साथ देने मयंक अग्रवाल (9) आए. मयंक ने 9 रन की छोटी सी पारी खेली. उन्होंने पंत के साथ 37 रन की साझेदारी कर यह सुनिश्चित किया कि कंगारू मैच में वापस ना आएं. अग्रवाल के आउट होने पर वॉशिंगटन सुंदर ने मोर्चा संभाला. उन्होंने 29 गेंद में 22 रन की पारी खेली. इस दौरान दोनों छोर से तेजी से रन बने, जिसने ऑस्ट्रेलिया को हौसला तोड़ दिया. सुंदर के बाद शार्दुल ठाकुर (2) भी आउट हो गए. लेकिन ऋषभ पंत शेर की मानिंद डटे रहे. उन्होंने 138 गेंद में 89 रन की पारी खेल भारत को अविश्सनीय जीत दिलाई.
Tags: Australia Cricket Team, Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Shubman gill, Team india
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 17:45 IST



