You are currently viewing Champions Trophy 2025: हो गया फाइनल, भारत की टीम नहीं जाएगी पाकिस्तान, हाइब्रिड मॉडल पर आईसीसी ने लगाई मुहर

Champions Trophy 2025: हो गया फाइनल, भारत की टीम नहीं जाएगी पाकिस्तान, हाइब्रिड मॉडल पर आईसीसी ने लगाई मुहर



नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर तनातनी आखिरकार खत्म हो गई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को ऐलान किया कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच मेजबान पाकिस्तान की बजाय किसी तटस्थ स्थान पर खेलेगा. पाकिस्तान के लिए भी 2027 तक यही व्यवस्था लागू होगी. पाकिस्तान की टीम भारत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के मैच तटस्थ स्थलों पर खेलेगी.

चैंपियंस ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट है, जो 2017 के बाद पहली बार खेला जाना है. साल 2017 में पाकिस्तान ने भारत को हराकर ट्रॉफी जीती है. यह इत्तफाक ही है कि गत चैंपियन को ही टूर्नामेंट की मेजबानी भी मिली है. आईसीसी ने मेजबानी पर चल रहे विवाद पर कहा, ‘आईसीसी बोर्ड ने मंजूरी दे दी है कि 2024 से 2027 तक मौजूदा चक्र (जो भारत या पाकिस्तान में आयोजित किए जाने हैं) के दौरान आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले सभी मैच टूर्नामेंट के मेजबान द्वारा प्रस्तावित तटस्थ स्थल पर खेले जाएंगे.’ यह व्यवस्था चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (पाकिस्तान), अगले साल भारत में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप और 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप में लागू होगी.

FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 17:09 IST



Source link

Leave a Reply